19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज सेना को मिलेंगे 12 शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम, हर तरह की जलीय बाधा होगी पार

ये सभी शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम (पुल) मैकेनिकल डिवाइस की तरह काम करते हैं तथा विभिन्न प्रकार की जलीय सतह (नहरें, नदियां आदि) पर 70 टन तक वजन वाले टैंक ले जाने में सक्षम हैं।

2 min read
Google source verification
short_span_bridging_system.jpg

नई दिल्ली। भारतीय सेना को आज बहुप्रतीक्षित 12 शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम दिए जाएंगे। इन शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम का विकास स्वदेशी तकनीक से किया गया है तथा यह सेना को छोटी नदियों और नहरों जैसी धरातलीय बाधाओं को पार करने में सेना की सहायता करेंगे। इस सिस्टम को डीआरडीओ तथा भारतीय सेना के इंजीनियरों द्वारा डिजाईन किया गया है जबकि इनका निर्माण लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड ने किया है। इनकी कुल लागत लगभग 490 करोड़ रुपए से अधिक है।

यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir: पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी मारा गया

ये सभी ब्रिजिंग सिस्टम (पुल) मैकेनिकल डिवाइस की तरह काम करते हैं तथा विभिन्न प्रकार की जलीय सतह (नहरें, नदियां आदि) पर 70 टन तक वजन वाले टैंक ले जाने में सक्षम हैं। इन सिस्टम्स को सेना के पास वर्तमान में मौजूद ब्रिजिंग सिस्टम्स में भी जोड़ा जा सकता है जो इनकी उपयोगिता को अधिक बढ़ा देता है। दस-दस मीटर वाले इन 12 ब्रिजिंग सिस्टम को पाकिस्तान के साथ सटी पश्चिमी सीमाओं पर उपयोग के लिए तैनात किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : टेक दिग्गजों के गढ़ सिएटल में लुभा रही 'रिमोट वर्किंग'

सेना अधिकारियों द्वारा दी गई सूचना के अनुसार सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम्स को आज दिल्ली कैंट में कोर ऑफ इंजीनियर्स को सौंपेंगे। सेना अधिकारियों के अनुसार इन सिस्टम्स के सेना में शामिल होने से आर्मी की मौजूदा ब्रिजिंग क्षमता कई गुणा बढ़ जाएगा और भविष्य में होने वाले किसी भी संघर्ष में एक गेम-चेंजर की भूमिका निभाएगा।

भारतीय सेना के सामने आ रही हैं नई चुनौतियां
उल्लेखनीय है कि इन दिनों भारतीय सेना के सामने नित नई चुनौतियां आ रही हैं। पूर्वी सीमा पर चीन और पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान के साथ बढ़ते विवाद के बीच देश में ड्रोन अटैक का भी खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में रक्षा मंत्रालय सेना के आधुनिकीकरण पर तेजी से काम कर रहा है और सेना को स्वदेशी तकनीक के बल पर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।