26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चक्रवातीय तूफान गाजा की तमिलनाडु में दस्तक, हाई अलर्ट पर भारतीय नौसेना

मौसम विभाग के अनुसार आज दोपहर तक दोपहर तक तूफान की पंबन और कुड्डालोर के बीच पहुंचने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
Cyclone Gaja knocked in Tamil Nadu

चक्रवातीय तूफान गाजा तमिलनाडु में दस्तक, हाई अलर्ट पर भारतीय नौसेना

नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवातीय तूफान गाजा तमिलनाडु के तटवर्ती इलाकों तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज दोपहर तक दोपहर तक तूफान की पंबन और कुड्डालोर के बीच पहुंचने की संभावना है। वहीं, दक्षिण तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों की ओर बढ़ रहे गाजा चक्रवाती तूफान को ध्यान में रखते हुए भारतीय नौसेना को हाई अलर्ट कर दिया गया। नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) की ओर से आवश्यक मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की है। संभावना जताई जा रही है कि गाजा तूफान गुरुवार शाम तक दोनों राज्यों के तटीय इलाकों को पार कर आगे बढ़ सकता है।

मुंबई भाजपा की उपाध्यक्ष बनीं अभिनेत्री पूनम ढिल्लों, बोली- नहीं बनकर रहूंगी शोपीस

वहीं, भारतीय मौसम विभाग के अनुसार गाजा बीते छह घंटों में पांच किमीप्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है। इसके अगले 24 घंटे के दौरान बुधवार तक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है और तूफान की तीव्रता गुरुवार तक बनी रह सकती है। आईएमडी ने कहा कि इसके पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम तरफ बढ़ने की ज्यादा संभावना है। विज्ञप्ति में 13-15 नवंबर के दौरान उत्तर तमिलनाडु व पुडुचेरी व इससे लगे दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के इलाकों में मछली पकड़ने के लिए नहीं जाने की सलाह दी गई है।

जम्मू-माधोपुर बॉर्डर पर 4 संदिग्धों ने गन प्वाइंट पर हाईजैक की कार, पठानकोट जैसे हमले की आशंका

नौसेना के अधिकारी के अनुसार किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दो भारतीय नौसैनिक जहाज रणवीर और खंजर को तैयार रखा गया है। दोनों जहाज मानवीय सहायता और संकट राहत के लिए अति प्रभावित क्षेत्रों में काम करने के लिए तैनात किए गए हैं। जानकारी के अनुसार इन जहाजों में अतिरिक्त गोताखोरों के अलावा डॉक्टर, हवा वाली रबड़ की नौकाएं व हेलीकॉप्टर के साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाई जाने वाली राहत सामग्री तैयार है।