7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Islamic New Year 2021 : दोस्तों और करीबियों को इन मैसेज से दें हिजरी की बधाई

इस्लामिक नया साल मुहर्रम से शुरू होता है। इससे रमजान के बाद दूसरा सबसे पवित्र महीना माना जाता है। चांद के दिखने पर नया साल का आगाज होता है।

2 min read
Google source verification
hijri new year

hijri new year

Muharram 2021 : इस्लामिक नया साल मुहर्रम से शुरू होता है। इससे रमजान के बाद दूसरा सबसे पवित्र महीना माना जाता है। इस्लामिक कैलेंडर की गणना चांद के अनुसार होती है। इस्लामिक कैलेंडर को हिजरी कैलेंडर के नाम से जाना जाता है। इसी हिजरी कैलेंडर के अनुसार मुस्लिम समुदाय के लोग त्योहार मनाते हैं। चांद के दिखने पर नया साल का आगाज होता है। नए साल के मौके पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को बधाई संदेश भेजकर नए इस्लामिक वर्ष की मुबारकबाद दे सकते है।

दूसरा सबसे पवित्र महीना
इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र महीनों में से एक है। मुहर्रम का अर्थ है ‘निषिद्ध’। मान्यता है इस दिन पैगंबर मुहम्मद ने मक्का से अपने लोगों का नेतृत्व करते हुए मदीना प्रवास किया था। उनका तीर्थस्थल हजीरा के नाम से जाना जाता है।

इस्लामी नव वर्ष हिंदी में शुभकामनाएं


1.
सबसे सुंदर शब्द अल्लाह है, सबसे सुंदर गीत अज़ान है,
सर्वश्रेष्ठ अभ्यास नमाज़ है, विश्व परफेक्ट बुक कुरान है
और अगर आप एक मुसलमान है तो आप बहुत भाग्यशाली हैं।
Happy Hijri New Year

2.
सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी खास को याद करे
किया जो फैसला न्यू ईयर की मुबारकबाद देने का
दिल ने कहा क्यों ना शुरूआत आप से करे
Happy Hijri New Year

यह भी पढ़ें :— आपकी बात, युवा वर्ग को रचनात्मक कार्यों से कैसे जोड़ा जा सकता है?

3.
हमारी दुआ है खुदा से की आपको इस साल वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है, इस नए साल में आपका हर दुःख दूर हो जाये, आपकी झोली में हमेशा खुशियों भरी रहे और खुदा आप पर मेहरबान रहें।
Happy Hijri New Year

4.
नया दिन, नई उम्मीदें, नई योजनाएं, नए प्रयास,
मैं अल्लाह से दुआ करता हूं की खुदा आपको इस नए साल में
एक सफल जीवन दें।
Happy Hijri New Year

यह भी पढ़ें :— आत्म-दर्शन : दिल को रखें पाक

5.
पिछला साल स्मृति के लिए है, अगला साल कल्पना के लिए है,
परंतु यह साल अल्लाह का तोहफा है, आप सभी को बहुत खुश इस्लामी नया साल मुबारक
Happy Hijri New Year

6.
गुल को गुलशन मुबारक, चाँद को चाँदनी मुबारक,
और आपको हमारी तरह से इस्लामी नया साल मुबारक।
Happy Hijri New Year

7.
दिल से निकली दुआ है हमारी
मिले आपको दुनिया में खुशियाँ सारी
गम ना दे आपको खुदा कभी
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी।
Happy Hijri New Year

8.
सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें
किया जो फैसला न्यू ईयर की मुबारकबाद देने का
दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करें।
Happy Hijri New Year


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग