
jammu kashmir
श्रीनगर: अनंतनाग जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में चारों आतंकवादी ढेर हो गए। इसके साथ ही एक नागरिक की मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद्य ने कहा कि श्रीगुफवाड़ा इलाके के खिरम गांव में मारे गए आतंकवादी जम्मू कश्मीर इस्लामिक संगठन के सदस्य थे।
घेराबंदी से घबराए आतंकवादी
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि श्रीगुफवाड़ा इलाके में छिपे आतंकवादियों के एक समूह के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ), राज्य पुलिस के विशेष अभियान दस्ते ने अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा क्षेत्र को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। घेराबंदी कड़ी होने पर आतंकवादियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
मारे गए दोनों आतंकी, एक जवान शहीद
डीजीपी एसपी वैद्य ने ट्वीट कर बताया कि अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा मुठभेड़ में मारे गए चारों आतंकवादी जम्मू कश्मीर इस्लामिक संगठन (JKIS) के सदस्य थे। अफसोस है कि इस दौरान राज्य पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) का एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है।
जवानों पर पत्थरबाजी
श्रीगुफवाड़ा में लोगों ने आतंकियों को बचाने की कोशिश की है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर कुछ युवकों ने जवानों पर पत्थरबाजी भी की है। जिला प्रशासन ने किसी भी तरह की अफवाह फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं और मोबाइल नेटवर्क पर रोक लगा दी है।
एक नागरिक की मौत, एक जख्मी
पुलिस ने कहा कि मारे गए नागरिक की पहचान मुहम्मद यूसुफ के रूप में हुई है। आतंकवादी जिस घर में छिपे हुए थे, वह उस घर का मालिक था। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान मारे गए मकान मालिक की पत्नी हाफिजा भी गोली लगने लग गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
Published on:
22 Jun 2018 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
