scriptJammu-Kashmir: Baramulla में PAK Army ने LOC पर की फायरिंग, गोलीबारी में महिला की मौत | Jammu-Kashmir: pakistan army violates ceasefire along loc in baramulla | Patrika News
विविध भारत

Jammu-Kashmir: Baramulla में PAK Army ने LOC पर की फायरिंग, गोलीबारी में महिला की मौत

Jammu-Kashmir के बारामूला में LOC पर पाकिस्तान ने Ceasefire violation किया
LOC पार से हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गई

Jun 12, 2020 / 09:14 pm

Mohit sharma

Jammu-Kashmir: Baramulla  में PAK Army ने LOC पर की फायरिंग, गोलीबारी में महिला की मौत

Jammu-Kashmir: Baramulla में PAK Army ने LOC पर की फायरिंग, गोलीबारी में महिला की मौत

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण ( Coronavirus ) के साथ आर्थिक तंगी से जूझ रहा पाकिस्तान ( Pakistan ) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रही है। पाक सेना ( Pak Army ) सीमा पर रह-रह कर गोलीबारी कर रही है। शुक्रवार को भी जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के बारामूला ( Baramulla ) जिले में नियंत्रण रेखा ( LOC ) पर पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन ( pakistan ceasefire violation ) किया। सीमा पार से हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने उरी तहसील के रामपुर सेक्टर में सुबह बगैर किसी उकसावे के गोलाबारी की।

Reservation पर गरमाई देश की सियासत, BJP President JP Nadda ने कहा- हम आरक्षण व्यवस्था के साथ

https://twitter.com/hashtag/JammuAndKashmir?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रामपुर सेक्टर के बाटगढ़ गांव की अख्तरा बेगम की उस समय मौत हो गई, जब पाकिस्तान द्वारा दागा गया एक गोला एक घर पर गिरा। इस दौरान नांबला गांव की परवीन घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ आवासीय मकान और निजी वाहन क्षतिग्रस्त भी हुए हैं। इलाके से आई रपटों के अनुसार, पाकिस्तान की तरफ से की जा रही अंधाधुंध गोलाबारी और गोलीबारी से लोग घरों में डरकर दुबके हुए हैं। इसके पहले गुरुवार को जम्मू संभाग में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में एक सैनिक शहीद हो गया था और एक नागरिक घायल हो गया था।

आपको बता दें कि जम्मू—कश्मीर ने संघर्षविराम उल्लंघन और घुसपैठ की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। जबकि राज्य से आर्टिकल 370 और 35ए हटाए जाने के बाद इन घटनाओं में तेजी है। इसके पीछे पाकिस्तान का मकसद घाटी को अशांत कर विश्व समूदाय का ध्यान जम्मू—कश्मीर की तरफ खीचंना है।

 

Home / Miscellenous India / Jammu-Kashmir: Baramulla में PAK Army ने LOC पर की फायरिंग, गोलीबारी में महिला की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो