12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jammu-Kashmir: Baramulla में PAK Army ने LOC पर की फायरिंग, गोलीबारी में महिला की मौत

Jammu-Kashmir के बारामूला में LOC पर पाकिस्तान ने Ceasefire violation किया LOC पार से हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गई

2 min read
Google source verification
Jammu-Kashmir: Baramulla  में PAK Army ने LOC पर की फायरिंग, गोलीबारी में महिला की मौत

Jammu-Kashmir: Baramulla में PAK Army ने LOC पर की फायरिंग, गोलीबारी में महिला की मौत

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण ( Coronavirus ) के साथ आर्थिक तंगी से जूझ रहा पाकिस्तान ( Pakistan ) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रही है। पाक सेना ( Pak Army ) सीमा पर रह-रह कर गोलीबारी कर रही है। शुक्रवार को भी जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के बारामूला ( Baramulla ) जिले में नियंत्रण रेखा ( LOC ) पर पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन ( pakistan ceasefire violation ) किया। सीमा पार से हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने उरी तहसील के रामपुर सेक्टर में सुबह बगैर किसी उकसावे के गोलाबारी की।

Reservation पर गरमाई देश की सियासत, BJP President JP Nadda ने कहा- हम आरक्षण व्यवस्था के साथ

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रामपुर सेक्टर के बाटगढ़ गांव की अख्तरा बेगम की उस समय मौत हो गई, जब पाकिस्तान द्वारा दागा गया एक गोला एक घर पर गिरा। इस दौरान नांबला गांव की परवीन घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ आवासीय मकान और निजी वाहन क्षतिग्रस्त भी हुए हैं। इलाके से आई रपटों के अनुसार, पाकिस्तान की तरफ से की जा रही अंधाधुंध गोलाबारी और गोलीबारी से लोग घरों में डरकर दुबके हुए हैं। इसके पहले गुरुवार को जम्मू संभाग में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में एक सैनिक शहीद हो गया था और एक नागरिक घायल हो गया था।

Coronavirus के मामलों में Britain को पछाड़ चौथे स्थान पर पहुंचा India, एक दिन में 10 हजार से ज्यादा केस

जुलाई या अगस्त में Peak पर होगा Coronavirus! Vaccine के लिए अभी करना होगा इंतजार

आपको बता दें कि जम्मू—कश्मीर ने संघर्षविराम उल्लंघन और घुसपैठ की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। जबकि राज्य से आर्टिकल 370 और 35ए हटाए जाने के बाद इन घटनाओं में तेजी है। इसके पीछे पाकिस्तान का मकसद घाटी को अशांत कर विश्व समूदाय का ध्यान जम्मू—कश्मीर की तरफ खीचंना है।