scriptजम्मू-कश्मीर: गांदरबल में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर | Jammu-Kashmir: two terrorist killed in Ganderbal encounter | Patrika News
विविध भारत

जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को एक मुठभेड दौरान 2 आतंकियों को मार गिराया
सुरक्षाबलों को गांदरबल में कुल्लन के जंगल में लश्कर ए तैयबा के कुछ आतंकियों के छिपे होने के सूचना मिली थी

Nov 12, 2019 / 01:22 pm

Mohit sharma

v.png

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। यहां सुरक्षाबलों ने मंगलवार को एक मुठभेड दौरान 2 आतंकियों को मार गिराया है।

जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को गांदरबल में कुल्लन के जंगल में लश्कर ए तैयबा के कुछ आतंकियों के छिपे होने के सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके के घेराबंदी कर आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।

महाराष्ट्र में बढ़ा सियासी घमासान, भाजपा, शिवसेना के बाद अब एनसीपी को सरकार बनाने का न्यौता

https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

महाराष्ट्र: सरकार बनाने की ओर शिवसेना—एनसीपी, भाजपा के 7 विधायकों ने पवार को किया फोन

सुरक्षाबलों ने आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस गोलीबारी में 2 आतंकी ढेर हो गए। हालांकि एक जवान भी घायल हो गया।

आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में सोमवार को एक और आतंकवादी मारा गया था।

इसके साथ ही रविवार को शुरू हुए मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की संख्या दो गई।

महाराष्ट्र में खत्म हुआ सियासी ड्रामा! शिवसेना-NCP नहीं इस पार्टी के हाथ में आई सत्ता की चाबी

https://twitter.com/ANI/status/1194068105028202496?ref_src=twsrc%5Etfw

पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकवादी की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के विजहरा इलाके में तीन लश्कर आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद रविवार देर रात मुठभेड़ शुरू हो गई। यह पुलिस और सेना का संयुक्त अभियान है।

 

Home / Miscellenous India / जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो