
नई दिल्ली।जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। यहां सुरक्षाबलों ने मंगलवार को एक मुठभेड दौरान 2 आतंकियों को मार गिराया है।
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को गांदरबल में कुल्लन के जंगल में लश्कर ए तैयबा के कुछ आतंकियों के छिपे होने के सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके के घेराबंदी कर आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षाबलों ने आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस गोलीबारी में 2 आतंकी ढेर हो गए। हालांकि एक जवान भी घायल हो गया।
आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में सोमवार को एक और आतंकवादी मारा गया था।
इसके साथ ही रविवार को शुरू हुए मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की संख्या दो गई।
पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकवादी की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के विजहरा इलाके में तीन लश्कर आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद रविवार देर रात मुठभेड़ शुरू हो गई। यह पुलिस और सेना का संयुक्त अभियान है।
Updated on:
12 Nov 2019 01:22 pm
Published on:
12 Nov 2019 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
