
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई भयानक हिंसा ( Delhi Violence ) में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि हिंसा के बाद दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में हालात धीरे-धीरे सामान्य होते जा रहे हैं।
इस बीच एक्शन में आई दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) ने कार्रवाई करते हुए आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर पर सील लगा दी है।
वहीं, जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर ( Javed Akhtar ) ने दिल्ली हिंसा को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।
जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, कई लोग मारे गए, कई घायल हुए, इतने सारे घर जला दिए गए, कई दुकानों को लूट लिया गया, बहुत से लोग बेसहारा हो गए लेकिन पुलिस ने केवल एक घर को सील कर दिया और उसके मालिक की तलाश की।
संयोग से उसका नाम ताहिर है। दिल्ली पुलिस की निरंतरता को सलाम।
उन्होंने आगे लिखा कि मैं यह नहीं पूछ रहा हूं कि ताहिर क्यों? मैं पूछ रहा हूं कि केवल ताहिर ही क्यों? उन लोगों के खिलाफ भी एफआईआर क्यों नहीं, जिन्होंने पुलिस की मौजूदगी में खुलेआम हिंसा की धमकी दी है।
यहां तक कि कोर्ट ने हिंसा के इस तांडव में पुलिस की भूमिका के बारे में सवाल उठाए हैं।
इसके साथ ही दिल्ली हिंसा को लेकर विवादों में घिरे आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस मामले में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है उसको सख्त से सख्त सजा दी जाए।
यही नहीं अगर आम आदमी पार्टी का कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उसको दुगनी सजा दी जाए।
Updated on:
28 Feb 2020 09:30 am
Published on:
28 Feb 2020 07:38 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
