
घाटी में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, सेना के जवानों ने मार गिराए तीन आतंकी
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भारतीय सेना ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम किया है। यही नहीं घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को भी जवानों ने ढेर कर दिया है। आपको बता दें कि सीमा पार से लगातार पाकिस्तान सैनिक आतंकियों को कवर फायर देते हुए उन्हें भारतीय सीमा में घुसने के लिए मदद कर रहे हैं। लेकिन भारतीय सुरक्षा बल के जवानों ने समय-समय पर इनको मुंहतोड़ जवाब दिया है।
चल रहा है सर्च ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में बुधवार को सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकियों के नापाक इरादों को आईना दिखाया है। यहां भारतीय इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन चल रहा है। माना जा रहा है कुछ और आतंकी घुसपैठ के मंसूबे से वहां छिपे हो सकते हैं।
बांदीपोरा में सैन्य शिविर पर हमला
इससे पहले बांदीपोरा में मंगलवार को आतंकवादियों की ओर से सैन्य शिविर पर हमला किया गया...रात भर रुक रुक यहां फायरिंग होती रही। हालांकि बुधवार को गोलीबारी थम गई। पुलिस ने बताया कि बांदीपोरा जिले के हाजिन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी रुक गई है। यहीं पर आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर हमला किया था।
जंगल में छिपे थे आतंकी
बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर के जंगल में आतंकवादियों के होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी. सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने जंगल के अंदर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की, जिसमें तीन आतंकी मारे गए.बताया जाता है कि माछिल के जंगल में अभी भी पांच से छह आतंकी छुपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑप्रेशन जारी है। पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने शिविर पर ग्रेनेड फेंके और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया, जिसका सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी से जवाब दिया। तलाशी के लिए क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया है।
Published on:
06 Jun 2018 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
