scriptरमजान में भी बाज नहीं आ रही पाक, पीओके से 450 आतंकियों को घुसैपठ कराने की तैयारी | Kashmir: PaKistani 450 militants ready to infiltrate from Pak | Patrika News

रमजान में भी बाज नहीं आ रही पाक, पीओके से 450 आतंकियों को घुसैपठ कराने की तैयारी

locationनई दिल्लीPublished: Jun 07, 2018 11:40:10 am

Submitted by:

Mohit sharma

आईएसआई और पाक सेना ने 450 आतंकियों को पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में प्रवेश कराने के लिए प्रशिक्षित किया है।

news

कोरेगांव-भीमा हिंसा मामले में सुरेंद्र गाडलिंग कोर्ट के सामने पेश, पांच लोगों की हुई थी गिरफ्तारी

नई दिल्ली। शांतिवार्ता का प्रस्ताव लेकर भारत के साथ वार्ता करने की बात कहने वाला पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर पाकिस्तान समर्थित आतंकी गतिविधि जारी है। भारतीय सीमा में घुसपैठ की फिराक में बैठे आतंकियों ये हरकतें तो तब हैं, जब रमजान का पाक महीना चल रहा है। ऐसे ही एक मामले का खुलासा तब हुआ जब गृहमंत्री राजनाथ सिंह के जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। जानकारी मिली है कि पाकिस्तान की खुफिया ऐजेंसी आईएसआई और पाक सेना ने 450 आतंकियों को पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में प्रशिक्षित किया गया है।

अकाली विधायक ने राहुल गांधी को कहा ‘परले दर्जे का नशेड़ी’, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

खुफिया रिपोर्ट से खुलासा हुआ

एक खुफिया रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान 11 नए लॉन्चिंग पैड के माध्यम से LOC में आतंकियों की घुसपैठ कराने का प्रयास कर रहा है। इन लॉन्चिंग पैड पर मौजूद आतंकियों में से अधिकांश आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे हैं। इन आतंकियों को पीओके स्थित ‘नयाली’ प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित किया गया है। रिपोर्ट में सामने आया है कि पाकिस्तान इन 450 आतंकियों को सीमा पार करना चाहता है। जानकारी मिली है कि जम्मू-कश्मीर के “बिंबर गली” के पास जो लॉन्च पैड है, उस पर आतंकियों की सबसे अधिक संख्या 127 बताई जा रही है।

उद्धव ने शाह को खिलाया घर का खाना, फडणवीस और आदित्या बाहर करते रहे इंतजार

पीओके में मौजूद लॉंचिंग पैड—

1— केल
2— शारदी
3 — पछिबन चमन
4 — तन्डपानी
5 —दुधनियाल
6 —अथमुगम
7 — नयाली
8 — जनकोट
9 — जूरा
10 — लीपा व इसके अलावा निकैल के लॉन्चिंग पैड में 450 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं।

बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर के माछिल सेक्टर में बुधवार को सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठ को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। सेना के एक प्रवक्ता के अनुसार पाकिस्तान की तरफ नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्ष बलों ने संदिग्ध गतिविधियां देखी। आतंकवादियों का एक समूह घुसपैठ की कोशिश कर रहा था और फिर उन लोगों को चुनौती दी गई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो