scriptकेरल में थम रहा है कोरोना का कहर : 24 घंटे में 30,491 नए केस, 128 की मौत | Kerala 30,491 new Covid-19 cases, 128 deaths, 44,369 recoveries | Patrika News
विविध भारत

केरल में थम रहा है कोरोना का कहर : 24 घंटे में 30,491 नए केस, 128 की मौत

केरल में 24 घंटे में 33 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए है। वहीं 44 हजार से ज्यादा इस बीमारी से ठीक होकर अपने घर लौटे है। इस प्रकार राज्य में फैले कोरोना की कुल संख्या 22 लाख 33 हजार 904 हो गई है।

May 21, 2021 / 07:58 am

Shaitan Prajapat

Kerala

Kerala

नई दिल्ली। केरल में महामारी कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में रोजाना कोरोना के नए मरीज बड़ी संख्या में सामने आ रहे है। केरल में 24 घंटे में 33 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए है। वहीं 44 हजार से ज्यादा इस बीमारी से ठीक होकर अपने घर लौटे है। केरल के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के मरीजों को लेक जानकारी दी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, केरल में गुरुवार को 30 हजार 491 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस प्रकार राज्य में फैले कोरोना की कुल संख्या 22 लाख 33 हजार 904 हो गई है।

यह भी पढ़ें

शुभ संकेत धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार: देश के 200 जिलों में कम हुए रोजाना केस, पॉजिटिविटी रेट में भी घटी


अब तक 6 हजार 853 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में 3 लाख 17 हजार 858 लोगों का इस वायरस से इलाज चल रहा है। आज 44 हजार 369 लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं। इस तरह केरल में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 19 लाख 38 हजार 887 हो गई है। वहीं कोरोना ने 128 लोगों की जान ले ली। केरल में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6,853 हो गई है। इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 1 लाख 31 हजार 525 लोगों पर कोरोना सैंपल की जांच की गई है। सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण दर 23.18 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें

Patrika Positive News: स्वयंसेवी संस्थाओं ने खोला दूसरा कोविड केयर सेंटर, 24 घंटे डॉक्टर—ऑक्सीजन सहित इलाज की सभी व्यवस्थाएं


8 राज्यों में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस
सरकार ने गुरुवार को कहा कि 10 सप्ताह तक कोरोना वायरस संक्रमण दर में लगातार वृद्धि के बाद, पिछले दो सप्ताह से महामारी के मामलों में कमी की खबरें आ रही हैं। इसने कहा कि 29 अप्रैल से पांच मई तक ऐसे जिलों की संख्या 210 थी जहां संक्रमण के मामलों में कमी आ रही थी। लेकिन 13 से 19 मई के बीच ऐसे जिलों की संख्या बढ़कर 303 हो गई है। वहीं, देश में कोरोना के नए केसों में बीते कुछ दिनों से गिरावट देखी जा रही है। मगर मौत के आंकड़े टेंशन पैदा कर रहे हैं। अब देश के सिर्फ 8 राज्यों में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। ये राज्य उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल है।

Hindi News/ Miscellenous India / केरल में थम रहा है कोरोना का कहर : 24 घंटे में 30,491 नए केस, 128 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो