
विदेश में फंसे अपने नागरिकों के लिए आगे आया केरल, केरलाइट के लिए बनाई वेबसाइट
नई दिल्ली।कोरोना वायरस ( coronavirus ) के संक्रमण के बीच विदेशों में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए केरल सरकार ( Kerala Goverment ) ने नई पहल की है।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ( Kerala CM Pinarayi Vijayan ) ने इसके लिए एक वेबसाइट खोलने की घोषणा की है।
ऐसे लोग जो विदेशों से स्वदेश लौटना चाहता हैं, अब इस www.norkaroots.org वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।
वहीं, ज्यादा ट्रैफिक की वजह से यह वेबसाइट बनने के कुछ समय बाद ही क्रैश हो गई।
जानकारी के अनुसार वेबसाइट क्रैश होने से पहले एक लाख से ज्यादा लोग अपना पंजीकरण करा चुके थे।
राज्य सरकार द्वारा संचालित इस वेबसाइट पर लोगों का भारी रिस्पांस देखने को मिल रहा है।
वेबसाइट से जुड़े एक सरकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया भर के कई देशों में फंसे केरलवासी अपने वतन लौटने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने के प्रयास में जुटे है।
यही वजह है कि यह वेबसाइट क्रैश हो गई। अधिकारी के अनुसार अब तक एक लाख से अधिक लोगों का पंजीकरण हो चुका है।
वहीं, क्रैश होने के बाद कुछ समय बाद वेबसाइट फिर से शुरू हो गई है। आपको बता दें कि मध्य—पूर्व में केरल के बड़ी संख्या में लोग रहते हैं।
आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच 2.5 लाख से 5 लाख तक केरल के लौग विदेशों से वापस लौटना चाहते हैं।
Updated on:
27 Apr 2020 08:47 pm
Published on:
27 Apr 2020 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
