15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

China की नई चाल: अब Ladakh के Depsang में नया मोर्चा खोलने की तैयारी में Chinese Army, तस्वीरों से खुलासा

Depsang में चीनी बेस के पास कैंप और वाहनों की आवाजाही देखी गई PLA दौलत बेग ओल्डी और Depsang में भारत के खिलाफ मोर्चा खोल सकती है

2 min read
Google source verification
China की नई चाल: अब Ladakh के Depsang में नया मोर्चा खोलने की तैयारी में Chinese Army, तस्वीरों से खुलासा

China की नई चाल: अब Ladakh के Depsang में नया मोर्चा खोलने की तैयारी में Chinese Army, तस्वीरों से खुलासा

नई दिल्ली। लद्दाख की गलवान घाटी ( Galwan Valley ) में हुए संघर्ष के बाद चीन ( China ) चुप नहीं बैठा है। अब चीन भारत के खिलाफ देपसांग ( Depsang ) में नया मोर्चा खोलना चाहता है। दरअसल, देपसांग में चीनी बेस ( Chinese Base ) के पास कैंप और वाहनों की आवाजाही देखी गई है। इससे साफ संकेत मिलता है, कि पूर्वी लद्दाख में चीन की ओर की जा रही लामपंदी जारी है। सामरिक मामलों के जानकारों का मानना है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ( PLA ) दौलत बेग ओल्डी ( DBO ) और देपसांग सेक्टरों में भारत के खिलाफ मोर्चा खोल सकती है।

Delhi में 48 घंटे के भीतर दस्तक देगा मानसून, UP, Uttarakhand समेत इन राज्यों में बरसेंगे बदरा

RIC Meet 2020 में बोले S. Jaishankar- विश्व नेतृत्व की आवाज सबके हित में उठनी चाहिए

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि पूर्वी दौलत बेग ओल्डी में चीन लामबंदी करने में जुटा है। इसका एक प्रमाण यह भी है कि जून में ही चीनी बेस के पास पीएल के कैंप और वाहन दिखाई दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार चीन ने ये बेसों का निर्माण 2016 से पहले ही किया था। लेकिन हाल ही में जारी की गई सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि यहां पर नए कैंप और वाहनों के आवागमन के लिए ट्रैक बनाए गए हैं। अब इस बात की पुष्टि जमीनी ट्रैकिंग के माध्यम से भी कर ली गई है। हालांकि भारत को इस बात की खबर मई में ही लग चुकी थी। इसी का नतीजा है कि भारत ने डेपसांग में अपने सैनिकों की तैनाती कर दी थी। आपको बता दें कि 2013 में चीन की सेना ने इस इलाके से ही घुसपैठ की थी।

Galwan Valley में बंकर बना रही Chinese Army, LAC पर टकराव के लिए India को ठहराया जिम्मेदार

खुलासा: सुरक्षाबलों पर IED हमले की फिराक में जैश और लश्कर, Kashmir में आतंकी भेज रहा Pakistan

आपको बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों देशों के बीच चल रहे शांति प्रयासों के बीच चीनी सैनिकों ने जहां भारतीय जवानों पर धोखे से हमला कर दिया, वहीं चीन इसके लिए उल्टा भारत को ही जिम्मेदार ठहरा रहा है। ताजा मामला चीनी रक्षा मंत्रालय से जुड़ा हुआ है। मंत्रालय ने एलएसी पर हुए संघर्ष के लिए पूरी तरह से भारत को जिम्मेदार ठहराया है।