
कोरोना वायरस: चीन के बाद थी सिंगापुर की थी बारी, जानें कैसे छोटे से मुल्क ने पाया कारोना को हराया?
नई दिल्ली। चीन के वुहान से निकले कोविड-19 के प्रकोप ( coronavirus ) ने दुनिया के 160 से अधिक देशों को चपेट में ले लिया है। वहीं, चीन के करीबी देश सिंगापुर ( Singapore ) ने कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) पर सबसे जल्दी काबू पाया है।
हालांकि अंतरराष्ट्रीय परिवहन का केंद्र होने की वजह से सिंगापुर में वायरस ( Coronavirus in Singapore ) फैलने का खतरा सबसे ज्यादा था।
लेकिन कोरोना ( Coronavirus ) से निपटने के लिए सिंगापुर की सरकार द्वारा उठाए गए सख्त कदम बेहद कारगर साबित हुए।
सिंगापुर की सरकार काफी हद तक कोरोना वायरस पर काबू पाने में सफल रही। सिंगापुर में अब तक कोरोना वायरस के कुल 313 मामले सामने आए, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि यहां संक्रमण से एक भी मौत नही हुई।
जबकि गौर करने वाली बात यह है कि सिंगापुर में कोरोना वायरस के 117 मरीज बिल्कुल ठीक हो चुके हैं। हालांकि अभी 196 कोरोना संक्रमित लोगों को निगरानी में रखा गया है।
सिंगापुर में रह रहे भारतीय मूल के रजनीकांत गांगियान ने बताया कि सिंगापुर सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए कई बड़े कदम उठाए।
यहां कोविड—19 के पहले मामले की पुष्टि होने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट ने कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की।
उनको आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। यात्रा पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया गया। लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बढ़ाने को कहा गया।
गांगियान ने आगे बताया कि यहां सरकार कोरोना के लेकर पहले दिन से अलर्ट थी। यही वजह से फिलहाल हालात काबू में नजर आ रहे हैं।
सरकार ने कंपनियों को साफ निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी घर से काम करें। लोगों से बिना वजह घर से बाहर न निकलने की अपील की गई।
सरकार ने वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर लोगों को जोड़ा और कोरोना से जुड़ी जानकारी साझा की। हर उस इलाके को सैनिटाइज्ड किया गया, जहां ? कोरोना वायरस ??स का कोई केस मिला।
आपको बता दें कि चीन में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,237 हो गई है, जबकि एशियाई देश में कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 80,894 हो गई है।
अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने चीन में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण 11 नई मौतों और 13 नए कन्फर्म मामलों की जानकारी दी।
Updated on:
19 Mar 2020 08:41 pm
Published on:
19 Mar 2020 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
