
Lockdown-2.0: PM की अपील- लॉकडाउन के नियमों का पूरी निष्ठा से करें पालन, जहां हैं सुरक्षित रहें
नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने 14 अप्रैल को खत्म हो रहे लॉकडाउन ( Lockdown-2.0 ) को बढ़ा है। उन्होंने देश में तीन मई तक सभी से लॉकडाउन का पालन करने की बात की।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को कोरोना ( coronavirus ) के खिलाफ लड़ाई के लिए सात मंत्र भी दिए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से लॉकडाउन के पालन करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि पूरी निष्ठा के साथ 3 मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। जहां हैं, वहां रहें, सुरक्षित रहें। 'वयं राष्ट्रे जागृयाम', हम सभी राष्ट्र को जीवंत और जागृत बनाए रखेंगे।
इसके साथ ही कोरोना को मात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी देशवासियों को नाक और मुंह ढंककर रखने के लिए कहा है।
उन्होंने कि लोग घर पर बने मास्क का उपयोग करें या घर पर उपलब्ध साफ कपड़े से चेहरे को ढंकें।
3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि जिन इलाकों में कोरोनावायरस के मरीज नहीं होंगे और लोग नियमों का पालन करेंगे, वहां कुछ मामलों में सशर्त छूट दी जाएगी।
मोदी ने कहा कि 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने और हर राज्य को और बारीकी से परखा जाएगा। एक हफ्ते तक और सख्ती होगी।
जो क्षेत्र अपने यहां हाटस्पाट नहीं बढ़ने देंगे वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति और छूट दी जा सकती है। इसको लेकर कल एक विस्तृत गाइडलाइंस जारी होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरे विश्व में कोरोना की जो स्थिति हैए सब भलीभांति परिचित हैं।
अन्य देशों के मुकाबले भारत ने कैसे अपने यहां संक्रमण रोकने के प्रयास किएए आप इसके सहभागी और साक्षी रहे हैं।
Updated on:
14 Apr 2020 03:36 pm
Published on:
14 Apr 2020 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
