scriptMaharashtra: हेमंत नगराले के मुंबई पुलिस कमिश्नर बनने के हफ्ते बाद 86 पुलिस अधिकारियों का तबादला | Maharashtra: 86 police officers transferred weeks after Hemant Nagrale became Mumbai Police Commissioner | Patrika News
विविध भारत

Maharashtra: हेमंत नगराले के मुंबई पुलिस कमिश्नर बनने के हफ्ते बाद 86 पुलिस अधिकारियों का तबादला

गृहमंत्री अनिल देशमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच हुई मुलाकात के बाद मंगलवार शाम को मुंबई पुलिस के 86 अधिकारियों का तबादला किया गया है।

Mar 24, 2021 / 04:11 pm

Anil Kumar

hemant_nagrale_became_mumbai_police_commissioner.jpg

Maharashtra: 86 police officers transferred weeks after Hemant Nagrale became Mumbai Police Commissioner

मुंबई। एंटीलिया केस मामले में महाराष्ट्र की सियासत से लेकर प्रशासनिक अमला में भूचाल ला दिया है। परमबीर सिंह का तबादला किए जाने के बाद मुंबई के नए पुलिस कमीश्नर के तौर पर हेमंत नगराले को नियुक्त किया गया और अब एक हफ्ते बाद मुंबई में भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

सबसे खास बात ये है कि एंटीलिया केस और मनसुख हिरेन की मौत मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आए निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के एक पूर्व सहकर्मी भी इसमें शामिल है, जिनसे अभी हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पूछताछ की थी।

यह भी पढे़ं :- महाराष्ट्र: सचिन वाजे के मामले में गृह मंत्री अनिल देशमुख पर उठे सवाल, क्या पद पर बने रहेंगे

बता दें कि सवालों के घेरे में आई मुंबई पुलिस के 86 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इन सभी का तबादला गृहमंत्री अनिल देशमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच हुई मुलाकात के बाद मंगलवार शाम को किया गया। मुंबई के पूर्व कमीश्नर परमबीर सिंह द्वारा अनिल देशमुख पर मुंबई पुलिस को 100 करोड़ रुपये हर महीने उगाही करने के आदेश देने के आरोप लगाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ठाकरे से पहली मुलाकात थी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x805n28

तबादले पर विपक्ष ने उठाए सवाल

आपको बता दें कि ट्रांसफर किए गए 86 पुलिस अधिकारियों में शामिल असिस्टेंट इंस्पेक्टर रियाज़ुद्दीन काज़ी क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट में सचिन वाझे के साथ काम कर चुके हैं। रियाज़ुद्दीन काज़ी को स्थानीय हथियार यूनिट में भेजा गया है। वहीं एक अन्य पुलिस अधिकारी प्रकाश होवल जिनसे एंटीलिया केस में NIA ने पूछताछ की थी, उन्हें मालाबार हिल पुलिस थाने में स्थानांतरित किया गया है।

यह भी पढ़ें
-

Antilia case: महाराष्ट्र ATS प्रमुख बोले- बुकी नरेश ने गुजरात से खरीदे थे सिमकार्ड

इसके अलावा मुंबई क्राइम ब्रांच के करीब 65 अधिकारियों को बाहर कर दिया गया है। सबसे बड़ी बात ये है कि इनमें से कई अधिकारी बेहद ही महत्वपूर्ण मामलों की तफ्तीश कर रहे हैं। इन सभी अधिकारियों में से कुछ को ट्रैफिक विभाग में भेज दिया गया है तो कुछ को पुलिस थानों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

अब पहले से ही सरकार पर सख्त रूख अपना चुकी विपक्ष इन तबादलों को लेकर सरकार पर हमलावर हो गई है। रातोंरात 86 अधिकारियों का तबादला किए जाने को लेकर भाजपा ने निंदा की है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि असली आरोपियों को बचाने के लिए यह सब किया गया है। भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि जिनकी गलती नहीं थी उन्हें हटा दिया गया.. लेकिन आरोपी मंत्री का क्या? उन्होंने पूछा कि आखिर आरोपी मंत्री कब हटाया जाएगा..?

क्या है एंटीलिया केस?

आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर 25 फरवरी को एक लावारिस स्कॉर्पियो बरामद की गई थी, जिसमें विस्फोटक (जिलेटिन की छड़ें) रखी हुई थी। इस मामले की जब जांच शुरू की गई तो स्कॉर्पियो का मालिक मनसुख हिरेन संदिग्ध परिस्थियों में मृत पाया गया। इसके बाद मामला गहराता चला गया और फिर मुंबई पुलिस के अधिकारी ही सवालों के घेरे में आ गए।

यह भी पढ़ें
-

महाराष्ट्र ATS की मनसुख हिरेन हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, 2 गिरफ्तार

एंटीलिया केस में मुंबई पुलिस का अधिकारी सचिन वाजे का नाम प्रमुख तौर पर सामने आया, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया। NIA ने इस पूरे मामले की जांच शुरू करते हुए सचिन वाजे को कस्टडी में लिया है और पूछताछ कर रही है।

वहीं, इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस कमीश्नर परमबीर सिंह का तबादला कर दिया। जिसके बाद परमबीर सिंह ने एक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखकर गृहमंत्री अनिल देशमुख पर सनसनीखेज आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अनिल देशमुख ने सचिन वाजे को हर महीने 100 करोड़ रुपये वसूली करने का लक्ष्य दिया था। इसके बाद से महाराष्ट्र की सियासत और प्रशासनिक अमले में भूचाल आ गया है। विपक्ष सड़क से लेकर संसद तक अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग कर रहा है तो वहीं ठाकरे सरकार पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x805ifd

Home / Miscellenous India / Maharashtra: हेमंत नगराले के मुंबई पुलिस कमिश्नर बनने के हफ्ते बाद 86 पुलिस अधिकारियों का तबादला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो