11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai की Marine Drive पर उठ रही High tides, समुंदर किनारे जाने पर लगी रोक

Monsoon 2020 की दस्तक के साथ ही देश के कई हिस्सों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला Marine Drive पर ऊंची-ऊंची उठ रहीं समुद्र की लहरों ने राज्य सरकार और प्रशासन अलर्ट

2 min read
Google source verification
Mumbai की Marine Drive पर उठ रही High tides, समुंदर किनारे जाने पर लगी रोक

Mumbai की Marine Drive पर उठ रही High tides, समुंदर किनारे जाने पर लगी रोक

नई दिल्ली। मानसून ( Monson 2020 ) की दस्तक के साथ ही देश के कई हिस्सों में मौसम ( weather report ) में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मौसम ( Weather Update ) की इस करवट से कई शहरों में आने वाली समस्या के संकेत मिल रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण मुंबई का मरीन ड्राइव ( Marine Drive in Mumbai ) है।

शनिवार को मरीन ड्राइव ( Marine Drive ) पर खौफनाक दृश्य देखने को मिला। यहां ऊंची-ऊंची और तेज उठ रहे समुद्र की लहरों ( High tides ) ने राज्य सरकार और प्रशासन के कान खड़े कर दिया।

लिहाजा खतरे का भांपते हुए मुंबई प्रशासन ( Mumbai Administration ) ने लोगों के सुमद्र किनारे जाने पर रोक लगा दी।

इसके साथ ही Marine Drive के आसपास रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की सलाह भी दी।

आपको बता दें कि मानसून के दिनों में मुंबई बरसात से सबसे अधिक प्रभावित रहती हैं।

कई बार ज्यादा बारिश होने से शहर के निचले इलाके डूबने की कगार पर पहुंच जाते हैं।

India-China Dispute: भारत जल्द शुरू कर सकता है जमीन खाली करवाने का अभियान

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल के साथ कई राज्यों में दस्तक दे दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार देश में चार महीने लंबे बारिश के मौसम की शुरुआत हो गई।

आईएमडी ने एक जून को केरल में मानसून के पहुंचने की बात कही थी। वहीं, महाराष्ट्र में भी दो दिनों से मानसून सक्रिय हो गया है।

बारिश का आर्थिक नगरी मुंबई का मौसम एकदम सुहावना हो गया है। इसके साथ लोगों को चिलचिलाती गर्मी से भी राहत मिली है।

आपको बता दें कि मरीन ड्राइव मुंबई के उन इलाकों में से है, जहां लोग सबसे अधिक घूमना पसंद करते हैं।

यहां समुद्र के किनारे घूमकर लोग उठती लहरों को आनंद लेते हैं। हालांकि इस बार कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते लोग अपने—अपने घरों से कम ही निकल पा रहे हैं।

AAP को All party Meeting में न्योता नहीं, Sanjay Singh ने 'सबका साथ सबका विकास' को बताया झूठ

Delhi Health Minister Satyendra Jain मैक्स अस्पताल में भर्ती, Amit Shah बोले- Get well Soon

शनिवार को मरीन ड्राइव पर ऊंची-ऊंची उठती लहरों का यह डरावना नजारा देख, प्रशासन ने लोगों का वहां जाना प्रतिबंधित कर दिया।

इसके साथ ही मरीन ड्राइव का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में समुंदर के गरजती ज्वार को आसमान छूते नजर आ रही है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग