
नई दिल्ली। देश की आर्थिक नगरी मुंबई में एक बार फिर तेज बारिश की गिरफ्त में है। मुंबई में झमाझम बारिश हो रही है।
पिछले दो दिनों की बात करें तो मुंबई उपनगर में 131.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है।
मौसम विभाग की मानें तो सितंबर में इस इस बारिश ने पिछले सात सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
वहीं, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक मुंबई और उससे सटे इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार 2013 से 2019 के बीच अब तक सितंबर में 3 बार इतनी भारी बारिश दर्ज की गई है।
24 घंटों की अवधि में हुई बारिश का आंकड़ा देखें तो 2016 में 21 सितंबर को 142.6 एमएम और 2017 में 303.7 एमएम बारिश हुई थी।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार तक मुंबई के पालघर, ठाणे और रायगढ़ में भारी बारिश जारी रह सकती है।
मौसम विभाग से जुड़ी संस्था स्काइमेट के चीफ महेश पलावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय गुजरात के ऊपर सायक्लॉनिक सर्कुलेशन बन रहा है।
इसके साथ ही ओडिशा के निकट एक कम दबाव का क्षेत्र बन बन रहा है। यही वजह है कि महाराष्ट्र और मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली है।
सांताक्रुज इलाके में भारी बारिश
- इस साल तकरीबन 13 दिन की देरी से मुंबई पहुंचा मॉनसून
- पूरे मॉनसून में मुंबई उपनगर में होती है 2514 एमएम बारिश
- मंगलवार शाम तक सांताक्रुज में 2747 एमएम बारिश दर्ज
- इस साल सितंबर अंत तक उपनगर में 3 हजार एमएम के पार तक बारिश
- कोलाबा में भी अब तक 2000 एमएम से अधिक बारिश
- 26 घंटों में हुई बेहतर बारिश से मुंबई की झीलों में 98 प्रतिशत पानी जमा
Updated on:
04 Sept 2019 09:55 am
Published on:
04 Sept 2019 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
