12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली सरकार की एडवाइजरी, कोरोना से बचाव में मास्क व सैनिटाइजर जरूरी नहीं

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लोगों को भीड़ में न जाने की सलाह दी स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सतर्कता से कोरोना का खतरा टाला जा सकता है स्वास्थ्य मंत्री जैन ने मास्क और हैंड सैनिटाइजर को आम लोगों के लिए गैरजरूरी बताया

2 min read
Google source verification
दिल्ली सरकार की एडवाइजरी, कोरोना से बचाव में मास्क व सैनिटाइजर जरूरी नहीं

दिल्ली सरकार की एडवाइजरी, कोरोना से बचाव में मास्क व सैनिटाइजर जरूरी नहीं

नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ( Kejriwal government ) ने कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की रोकथाम के लिए दिल्ली के लोगों को कुछ दिनों तक भीड़-भाड़ में न जाने की सलाह दी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ( Delhi Health Minister Satyendra Jain ) ने दिल्ली की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि सतर्कता बरतने से कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) का खतरा सौ फीसदी टाला जा सकता है। दिल्ली समेत पूरे देश में जहां कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर एन95 मास्क और हैंड सैनिटाइजर ( Hand sanitizer ) की बिक्री कई गुना बढ़ गई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री जैन ने मास्क और हैंड सैनिटाइजर को आम लोगों के लिए गैरजरूरी बताया है।

बड़ी खबर: बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें क्या है वजह

सत्येंद्र जैन ने कहा कि मास्क केवल चिकित्सकों और चिकित्सीय स्टाफ के लिए जरूरी है। चिकित्सकों के अलावा जो व्यक्ति सर्दी-खांसी, जुकाम, बुखार जैसी तकलीफों से जूझ रहे हैं, वे भी मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। मंत्री ने कहा कि मास्क लगाना कोरोनावायरस का उपचार नहीं है। इसी तरह हैंड सैनिटाइजर को लेकर उन्होंने कहा कि सामान्य व्यक्ति अपनी आंख, नाक और मुंह को छूने से पहले हर बार साबुन से हाथ धोएं। यदि आप ऐसा करते हैं तो कोरोनावायरस से 100 फीसदी तक आपका बचाव संभव है।

दिल्ली: संसद भवन से एक संदिग्ध गिरफ्तार, 3 जिंदा कारतूस बरामद

सत्येंद्र जैन ने कहा कि हैंड सैनिटाइजर डॉक्टर और चिकित्सा में शामिल स्टाफ के लिए आवश्यक है, क्योंकि हर रोगी की जांच के बाद डॉक्टर बार-बार साबुन से हाथ धोने नहीं जा सकते, इसीलिए वे हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हैं। जैन ने कहा कि जिस तरह का बचाव हैंड सैनिटाइजर से होता है, वैसी ही सुरक्षा साबुन से हाथ धोने पर भी मिल सकती है।

दिल्ली हिंसा: महिला आयोग ने 2 साल की बच्ची को परिजनों से मिलवाया

भीड़भाड़ में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर कोरोना वायरस बहुत तेजी से स्वस्थ व्यक्तियों के शरीर में प्रवेश कर जाता है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए इस वर्ष होली मंगल मिलन कार्यक्रमों में न जाने की बात कह चुके हैं। प्रधानमंत्री के इस फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कोरोना वायरस की रोकथाम और सावधानी बरतने के लिए होली संबंधित कार्यक्रमों को नजरअंदाज करने का निर्णय लिया है।

weather update: राजस्थान में बारिश के साथ ओले, दिल्ली में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने एक स्टेट लेवल टास्क फोर्स का गठन किया है। इस टास्क फोर्स का नेतृत्व स्वयं मुख्यमंत्री केजरीवाल कर रहे हैं। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालयों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग