7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैबिनेट ने दी Mission KarmaYogi को मंजूरी, पीएम मोदी ने बताया सिविल सेवकों की क्षमता बढ़ाने वाला

पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मिशन कर्मयोगी ( Mission KarmaYogi ) को मंजूरी। प्रधानमंत्री मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने कहा कि मिलेगी सरकारी बाबुओं को और अधिक पेशेवर बनाने में मदद। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह 21वीं सदी के लिए एक ऐतिहासिक सुधार है।

2 min read
Google source verification
Mission Karmayogi will be a shift from ‘Rules-based’ to ‘Roles-based’ human resource management: PM Modi

Mission Karmayogi will be a shift from ‘Rules-based’ to ‘Roles-based’ human resource management: PM Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी प्राप्त योजना 'मिशन कर्मयोगी' ( Mission KarmaYogi ) के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी ने इस योजना को सरकारी मानव संसाधन प्रबंधन में मौलिक सुधार करने वाला बताया है।उन्होंने कहा, "आज मंत्रिमंडल द्वारा सिविल सेवा क्षमता निर्माण के लिए स्वीकृत किए गए राष्ट्रीय कार्यक्रम से सरकारी मानव संसाधन प्रबंधन प्रथाओं में मौलिक सुधार होगा। यह योजना सिविल सेवकों की क्षमता बढ़ाने के लिए बुनियादी ढांचे के पैमाने और स्थिति का उपयोग करेगी।"

एनएसए अजीत डोभाल ने की भारत-चीन सीमा के हालात की समीक्षा, रक्षा मंत्री आज बुला सकते हैं बड़ी बैठक

पीएम मोदी ने आगे कहा, "एकीकृत सरकारी ऑनलाइन प्रशिक्षण मंच (IGOT) प्लेटफ़ॉर्म कार्य-आधारित मानव संसाधन प्रबंधन और निरंतर ज्ञान के लिए परिवर्तन सक्षम करेगा। मिशन कर्मयोगी का उद्देश्य पारदर्शिता और प्रौद्योगिकी के माध्यम से भविष्य के लिए सरकारी कर्मचारियों को अधिक सृजनात्‍मक, रचनात्मक और नवोन्‍मेषी बनाना है।"

इससे पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में सरकारी बाबुओं को और अधिक पेशेवर (प्रोफेशनल) बनाने के लिए मिशन कर्मयोगी को मंजूरी दी गई। मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत सिविल सेवकों को अब कल्पनाशील और इनोवेटिव, पेशेवर और प्रगतिशील, ऊजार्वान और चमत्कारी, पारदर्शी एवं तकनीक युक्त, रचनात्मक और सृजनात्मक बनाने की तैयारी की गई है। सिविल सेवकों के लिए प्रशिक्षण के मानक को भी बढ़ाया जाएगा।

Pangong Tso पर यथास्थिति बनाने पर नहीं बनी सहमति, भारत-चीन सैन्य वार्ता रही बेनतीजा

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार भविष्य की सिविल सेवा निर्माण के प्रति प्रतिबद्ध है। सिविल सेवाओं में संरचनात्मक परिवर्तन लाने के लिए मंत्रिमंडल द्वारा बुधवार को ‘मिशन कर्मयोगी’ को मंज़ूरी देने के लिए गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

शाह ने कहा, "यह 21वीं सदी के लिए एक ऐतिहासिक सुधार है। यह अलग-अलग काम करने की संस्कृति को समाप्त कर एक नई कार्य संस्कृति को प्रारंभ करेगा। सिविल सेवा व्यवस्था में जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लक्ष्य आधारित और निरंतर प्रशिक्षण व्यवस्था से सिविल सेवक सशक्त और संवेदनशील बनेंगे।"

Railway की बड़ी घोषणा, प्रदेश में 20 जोड़ी ट्रेनें चलाएगा, नई विशेष ट्रेनों के लिए केंद्र की हामी का इंतजार

बता दें कि मिशन कर्मयोगी एक राष्ट्रीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम है, जो सभी विभागों और सेवाओं के लिए सालाना क्षमता निर्माण योजना निर्धारित करेगा, इस योजना के क्रियान्वयन की निगरानी करेगा, कुशल सेवा निष्पादन सुनिश्चित करेगा और तकनीकी आधारित सीखने की प्रक्रिया को प्रोत्साहित करेगा।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग