
प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली। बजट सत्र की शुक्रवार से शुरुआत हो गई है। बजट सत्र ( Budget Session ) में हिस्सा लेने के लिए संसद भवन ( Parliament House ) पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) ने कहा कि इस सत्र में अधिकतम आर्थिक विषयों पर चर्चा होगी।
पीएम ने कहा कि वैश्विक-आर्थिक स्थितियों में भारत कैसे फायदा उठा सकता है इस पर बहस की जाएगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने बजट को लेकर कहा कि 2020 का यह पहला सत्र है, लिहाजा इस दशक का भी यह पहला सत्र है।
हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए कि इस सत्र में दशक के उज्जवल भविष्य की नींव रखी जाए।
विपक्ष से अपील करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी विषयों पर सार्थक चर्चा करें। वैश्विक परिवेश का अधिकतम लाभ भारत को मिले। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार दलित, पीड़ित, वंचित, शोषित, महिलाओं को सशक्त बनाने की कोशिश की में है।
उन्होंने आगे कहा कि इस दशक में हमारा इन पर ही बल रहेगा। दोनों सदन में आर्थिक विषयों पर, लोगों को सशक्त करने पर बहुत व्यापक चर्चा हो और अधिक अच्छी चर्चा हो, हम यही चाहते हैं।
Updated on:
31 Jan 2020 12:00 pm
Published on:
31 Jan 2020 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
