
नई दिल्ली। देश के पूर्व वित्तमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के एम्स में आज दोपहर अंतिम सांस ली। जेटली 66 वर्ष के थे। वहीं, जेटली का पार्थिव शरीर एम्स से उनके कैलाश कॉलोनी स्थित आवास पर लाया गया है। पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन के लिए लोग पहुंच रहे हैं। राष्ट्रपति- उपराष्ट्रपति समेत राजनीतिक दलों के नेताओं ने आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
रविवार को सुबह 10 बजे तक उनके पार्थिव शरीर को घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर भाजपा मुख्यालय लाया जाएगा।
आपको बता दें कि अरुण जेटली को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद जेटली को नौ अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था।
यहां उनकी हालत लगातार बिगड़ती रही और उन्हें बाद में लाइव सपोर्ट सिस्टम पर रखना पड़ा। जेटली का गुरुवार को डायलिसिस हुआ था।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने जेटली के पार्थिव शरीर का दर्शन किया और श्रद्धांजलि दी। उपराष्ट्रपति ने जेटली के परिवार के प्रति संवेदना भी प्रकट की।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने घर पहुंचकर जेटली को श्रद्धांजलि दी
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी
कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने घर पहुंचकर जेटली को श्रद्धांजलि दी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी जेटली को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे
भाजपा के लौहपुरुष लाल कृष्ण आडवाणी ने श्रद्धांजलि दी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी श्रद्धांजलि दी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की
वहीं, भाजपा व कांग्रेस समेत अन्य दलों के तमाम नेत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जेटली के घर पहुंच कर उनके श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार वालों से बातचीत की।
वहीं, भाजपा के इस दिग्गज नेता के निधन पर पार्टी और विपक्षी नेताओं ने दुख प्रकट किया है।
शाह ने ट्वीट कर कहा 'मैंने पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को ही नहीं, बल्कि परिवार के एक महत्वपूर्ण सदस्य को भी खो दिया है, जो हमेशा मेरे लिए मार्गदर्शक रहेगा'।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अरुण जेटली के निधन से बेहद दुखी हैं। शाह ने कहा कि जब वह जिंदगी में परेशानी का सामना कर रहे थे तो जेटली ने उन्हें मदद की थी। मेरी संवेदनाए उनके परिवार के साथ है । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार और बीजेपी कार्यकर्ताओं को दुख की इस घड़ी से निपटने को साहस दे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैलाश कॉलोनी पहुंचकर जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री व लोकजन शक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान और चिराग पासवान ने उनके घर पहुंच जेटली को श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को उनके घर जाकर श्रद्धांजलि दी।
इसके साथ ही अरुण जेटली के निधन से दुखी भारतीय क्रिकेट टीम ने मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले मंत्रिमंडल में भाजपा के दिग्गज नेता ने वित्तमंत्री का कार्यभार 2014 से 2018 तक संभाला।
इससे पहले वह राज्यसभा में 2009 से 2014 तक नेता प्रतिपक्ष भी रहे।
Updated on:
25 Aug 2019 10:19 am
Published on:
24 Aug 2019 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
