24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महालक्ष्मी एक्सप्रेस: 13 घंटे बाद ट्रेन से सभी 700 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

Mahalaxmi Express Rescue Update : तस्वीरों में देखिए किस तरह चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन इलाके में कई घंटों से जारी है भारी बारिश बदलापुर और वांगणी के बीच फंसी है ट्रेन

3 min read
Google source verification

image

Kaushlendra Pathak

Jul 27, 2019

Mahalaxmi Express Rescue Update

नई दिल्ली। मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश कहर बनकर टूटी है। ठाणे जिले के बदलापुर स्टेशन के पास पिछले कई घंटों से फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सभी यात्रियों को बदलापुर स्टेशन पर पहुंचाया गया है। ट्रेन में 700 यात्री सवार थे। यह ट्रेन शुक्रवार की रात मुंबई से रवाना हुई थी। राहत और बचाव कार्य में एयरफोर्स, नेवी, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें शामिल थीं।

बता दें कि युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर यात्रियों को बाहर निकाला गया। वहीं इस पूरे मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री ने पूरी टीम को शाबशी दी है। वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से बातचीत की ।

वहीं भारी बारिश के चलते कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिेए गए हैं। सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ सुनील उदासी ने कहा कि 13 ट्रेनें डायवर्ट कर दी गई हैं जबकि 6 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है और 2 ट्रेनों को रद्द कर दी गई है। वहीं मुख्यमंत्री फडणवीस ने मीडिया को बताया कि नेवी की 7 टीमें, इंडियन एयरफोर्स के 2 हेलिकॉप्टर, सेना की 2 टुकड़ी के अलावा स्थानीय प्रशासन भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा था।

पानी में फंसी ट्रेन पर Update:

- सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि, ट्रेन अब भी पानी के बीच फंसी है

-ट्रेन में फंसे यात्रियों को बिस्किट, पानी और जरूरी सामग्री बांटी गई।

- 600 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला गया

- खराब मौसम की वजह से वायुसेना और नेवी का चॉपर वापस लौटा

-इलाज के लिए 37 डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस पहुंची

-निकाले गए यात्रियों के लिए 14 बसों का इंतजाम किया गया

- सभी नौ गर्भवती महिलाओं को बाहर निकाला गया

- निकाले गए लोगों के लिए 14 बसों का इंतजाम किया गया

- मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि स्थिति कंट्रोल में है

- नेवी की सात टीम, वायुसेना के दो हेलिकॉफ्टर, दो मिलिट्री की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी- महाराष्ट्र सीएम

तस्वीरों के जरिए हम आपको दिखा रहे हैं कि किस तरह से लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

मुंबई में आफतकाल: महालक्ष्‍मी एक्‍सप्रेस में फंसे 700 यात्री, हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालने के लिए वायुसेना, नेवी और NDRF की मदद ली गई है। तीनों टीम एक साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। वायुसेना, नेवी और NDRF की टीम ने अब तक पांच सौ लोगों का रेस्क्यू किया है।

पढ़ें- राजस्थान के 28 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 3 जिलों में अतिवृष्टि का अलर्ट जारी

NDRF की टीम भी ट्रेन तक पहुंच चुकी है और धीरे-धीरे लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की कोशिश कर रही है।

इससे पहले महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए तीन नाव को मौके पर भेज दिया गया था।

महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन के फंसने से बदलापुर और वांगणी रूट पर ट्रनों का परिचालन प्रभावित हो गया है।

राज्य मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान ठाणे, रायगढ़ और मुंबई में 50 से 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग