नई दिल्लीPublished: Jun 07, 2021 01:01:43 pm
Shaitan Prajapat
वित्त मंत्रालय ने सोमवार को देशभर के करोड़ों आयकर दाताओं के लिए रिटर्न दाखिल करने के लिए नया इनकमटैक्स पोर्टल लॉन्च किया है। हालांकि नया पोर्टल लॉन्च होते ही क्रैश हो गया। कुछ ही मिनटों में ट्विटर पर #incometaxportal ट्रेंड करने लगा।
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को देशभर के करोड़ों आयकर दाताओं के लिए रिटर्न दाखिल करने के लिए नया इनकमटैक्स पोर्टल लॉन्च किया है। नया पोर्टल का नाम www.incometax.gov.in रखा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह नया पोर्टल अत्याधुनिक और इनकम टैक्स पेयर्स के लिए ज्यादा आसान बनाया गया है। जिसमें आयकरदाता आसानी से रिटर्न फाइन कर सकेंगे। हालांकि नया पोर्टल लॉन्च होते ही क्रैश हो गया। कुछ ही मिनटों में ट्विटर पर #incometaxportal ट्रेंड करने लगा। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस पर तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं।