12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीनगर: एनआईए ने हिजबुल चीफ सैयद सलाउद्दीन के बेटे शकील को किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने गुरुवार सुबह हिजबुल मुजाहिदीन का चीफ सैयद सलाउद्दीन के बेटे को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
news

श्रीनगर: एनआईए ने हिज्बुल चीफ सैयद सलाउद्दीन के बेटे शकील को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने गुरुवार सुबह हिजबुल मुजाहिदीन का चीफ सैयद सलाउद्दीन के बेटे को गिरफ्तार किया है। सैयद सलाउद्दीन का कश्मीर में बड़ा खौफ है। इस संगठन पर राज्य में युवाओं को गुमराह करने का आरोप है। आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों ने भारतीय सेना व राज्य पुलिस की गश्त दल पर गुरुवार सुबह हाजीन पारे मोहल्ला में गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की और दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया।

महिला को हार्ट अटैक की खबर सुनकर राहुल गांधी ने रुकवाया हेलीकॉप्टर, हालचाल भी जाना

मणिपुर के सीएम को धमकी देने वाला केसीपी कमांडर दिल्ली में गिरफ्तार, राजधानी में जमाना चाहता था पैर

बात का खुलासा नहीं किया गया

हिजबुल मुजाहिदीन अब तक घाटी में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। हालांकि सैयद सलाउद्दीन के खिलाफ पहले भी कई अभियान चल चुके हैं, लेकिन सुरक्षा बलों को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। लेकिन गुरुवार सुबह एनआईए ने बड़ा अभियान चलाकर सलाउद्दीन के बेटे सैयद शकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि खुद सलाउद्दीन टीम के हत्थे नहीं चढ़ सका। हालांकि शकील की गिरफ्तारी के पीछे कारण क्या है, अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है।

छात्र का शारीरिक शोषण करती थी स्कूल की प्रधानाचार्य, फोन बंद कर हुई फरार

पिछले साल मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था

आपको बता दें कि इससे पहले भी एनआईए सलाउद्दीन के एक बेटे को गिरफ्तार कर चुकी है। एनआईए ने सलाउद्दीन के बेटे सैयद शाहिद को पिछले साल मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था था। जिसके बाद से वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।