
LOC पर Pakistan ने बढ़ाया सैन्य बल, सबक सिखाने के लिए Indian Army तैयार
अनुराग मिश्रा
नई दिल्ली। पाकिस्तान सेना ( PAK Army ) गिलगित-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan ) क्षेत्र में सैनिकों की तैनाती बढ़ा रही है और पाकिस्तानी सैनिक लद्दाख ( Ladakh ) की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। भारत को मिलिट्री इंटेलिजेंस ( Military intelligence ) ने इस मामले में पहले ही सारी जानकारी उपलब्ध करा रही है। LOC पर भारत ने पाकिस्तान को सबक़ सिखाने की पूरी तैयारी भी पहले से ही कर रखी है। ताज़ा हालात के मद्देनजऱ भारतीय सेना ( Indian Army ) और खुफिया अधिकारियों के बीच बैठक हुई।
बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल इस पूरे मामले को सेना के इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर मॉनिटर कर रहे हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने उत्तरी लद्दाख क्षेत्र में लगभग 20,000 अतिरिक्त सैनिकों को भेजा है, जिससे की ज़रूरत पडऩे पर भारत के खि़लाफ़ चीन की मदद की जा सके। पाकिस्तान की साजि़श है कि भारत पर दो तरफ़ा हमला किया जाए।
सैन्य सूत्रों के मुताबिक़ चीन की मदद से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में किसी बड़े आतंकी हमले की साज़िश की कोशिश में हैं। आर्मी इंटेलिजेंस के सूत्रों के मुताबिक़ कश्मीर के अंदर बड़ी संख्या में पाकिस्तानी आतंकवादी मौजूद हैं। जो भारत के अंदर गड़बड़ी फैलाने की कोशिश में हैं। वहीं दूसरी तरफ जम्मू और कश्मीर में हिंसा फैलाने के लिए चीनी सेना आतंकवादी संगठन अल बद्र के साथ बातचीत कर रही है।
भारत और चीन में तनाव बढऩे के बाद से पाकिस्तानी सेना आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराने के लिए एलओसी पर अंधाधुध फायरिंग कर रही है। आतंकवादी पुंछ, राजौरी, बारामूला और कुपवाड़ा के विभिन्न लॉन्चपैडों पर भारत में घुसपैठ करने फिराक़ में हैं।
Updated on:
01 Jul 2020 10:04 pm
Published on:
01 Jul 2020 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
