22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम भी हुए कम, देखें अब तक की पांच बड़ी खबरें…

पेट्रोल-डीजल के दामों से लेकर देश की राजनीतिक हलचलों तक देखें देश-दुनिया की अब तक की 5 बड़ी खबरें...बस एक क्लिक पर

3 min read
Google source verification
NOH

एक रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम भी हुए कम, देखें अब तक की पांच बड़ी खबरें...

नई दिल्ली। 10 दिन में पेट्रोल हुआ एक रुपए सस्ता, डीजल के दामों में मिली राहत। प्रणब मुखर्जी के फेक फोटो पर मचा बवाल...देखें अब तक की पांच बड़ी खबरें बस एक क्लिक पर...

1. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गुरुवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी रहे। यहां प्रणब मुखर्जी ने क्रस्स् के स्वयंसेवकों को संबोधित किया और उन्हें राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाया. लेकिन, प्रणब मुखर्जी के कार्यक्रम में शामिल होने के कुछ देर बाद ही उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक तस्वीर ट्वीट की, जो कि प्रणब दा की ही थी। इस तस्वीर को फोटोशॉप के जरिए ट्रीट किया गया था, जिसमें प्रणब मुखर्जी को संघ के अन्य स्वयंसेवकों की तरह अभिवादन करते हुए दिखाया गया है। हालांकि, प्रणब मुखर्जी ने ऐसा नहीं किया था। इसी पर शर्मिष्ठा ने लिखा कि जिस बात का उन्हें डर था और अपने पिता को जिस बारे में उन्होंने आगाह किया था, वही हुआ... उन्होंने आरोप लगाया कि जिसका डर था, भाजपा/आरएसएस के डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट ने वही किया।

2. वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट में अहम खुलासा हुआ है। FSL रिपोर्ट के मुताबिक, गौरी लंकेश की हत्या में उसी बंदूक का इस्तेमाल किया गया, जिससे कर्नाटक के ही प्रख्यात तर्कवादी और लेखक एमएम कलबुर्गी की हत्या की गई थी। गौरी लंकेश हत्याकांड में गिरफ्तार मुख्य आरोपी टी नवीनकुमार के खिलाफ दाखिल चार्जशीट के साथ लगाई गई एफएसएल रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, गौरी लंकेश और एमएम कुलबुर्गी की हत्या में 7.65 एमएम के देसी पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया था। बता दें कि कर्नाटक एसआईटी ने 21 मई को दावनगिरी जिले से एक आरोपी अमोल काले को गिरफ्तार किया था, जिस पर कलबुर्गी की हत्या में शामिल होने का भी आरोप है।

3. कर्नाटक चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल की तेजी से बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को बीते 10 दिनों में मामूली राहत मिली है। 10 दिनों तक लगातार कुछ पैसों की गिरावट के चलते पेट्रोल 1 रुपये सस्ता हो गया है, जबकि डीजल 73 पैसे सस्ता हुआ है। शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 77.42 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि 29 मई को 78.43 रुपये में बिक रहा था। दूसरी तरफ राजधानी में डीजल 68.58 रुपये लीटर में बिक रहा है, 10 दिन पहले इसका रेट 69.31 रुपये था।

4. आतंकवाद का सबसे बड़ा दोस्त पाकिस्तान हमेशा जुर्म और नफरत से जुड़े कामों को लेकर ही सुर्खियों में रहता है, लेकिन इनदिनों यहां के एक नन्हे प्रोफेसर ने दुनियाभर की नजरें अपनी खींच ली हैं। जी हां पाकिस्तान का एक नन्हा प्रोफेसर पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में है। खास तौर पर सोशल मीडिया पर तो इसके दीवानों की कोई कमी नहीं है। चलिए अब आपको इसके बारे में बता दी देते हैं। दरअसल पाकिस्तान के 11 साल के हम्माद को सुनने बड़ी संख्या में लोग उनके पास पहुंच रहे हैं। जो वहां नहीं जा सकते वे सोशल मीडिया के जरिये हम्माद से जुड़ रहे हैं।

5. बॉलीवुड के बादशाह खान यानी शाहरुख खान की बहन जल्द ही पाकिस्तान के चुनाव में हिस्सा लेती दिखाई देंगी। जी हां किंग खान की बहन पेशावर से 25 जुलाई को होने वाला आम चुनाव लड़ने जा रही है। नूरजहां ने चुनाव आयोग से नामांकन पत्र भी प्राप्त कर लिया है और वह PK-77 सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ने जा रही हैं। नूर जहां जिस सीट से लड़ रही हैं उसपर पिछले चुनाव में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के शौकत युसूफजई जीत दर्ज कर चुके हैं। आपको बता दें कि नूरजहां शाहरुख खान की चचेरी बहन हैं।