12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर छाया डोनाल्ड ट्रंप का खुमार, ट्विटर पर ‘ट्रंपेंद्र मोदी’ की तस्वीर वायरल

24 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप और PM मोदी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं

2 min read
Google source verification
सोशल मीडिया पर छाया डोनाल्ड ट्रंप का खुमार

सोशल मीडिया पर छाया डोनाल्ड ट्रंप का खुमार

नई दिल्ली।अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( US President Donald Trump ) 24 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। ट्रंप के भारतीय दौरे में उनके साथ उनकी पत्नी और अमरीका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ( Melania Trump ) और बेटी इवांका ट्रंप ( Ivanka Trump ) भी होंगी, जबकि उनके दामाद के भी मौजूद रहने की उम्मीद जताई जा रही हैं।

इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले उनके स्वागत में सारी तैयारियां लगभग पूर्ण कर लीं गईं हैं। भारत भी पलक पाँवड़े बिछाकर अपने विदेशी मेहमान का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

डोनाल्ड ट्रंप के परिवार के अलावा साथ आने वालों में दो भारतीय अधिकारी भी शामिल

भारतीयों में अमरीकी राष्ट्रपति के दौरे को लेकर उत्सुकता इस कदर है कि सोशल मीडिया ( Social Media ) पर ट्रंप और मोदी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

कुछ ऐसी एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म ट्विटर, फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर भी वायरल हो चली है।

इस प्रोट्रेट तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narenda Modi ) और डोनाल्ड ट्रंप के चेहरों को मिक्स किया गया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तस्वीर को 'ट्रंपेन्द्र मोदी' का नाम दिया है।

ट्रंप और मोदी की यह संयुक्त तस्वीर को लेकर ट्विटर पर खूब ट्रेंड कर रही है।

डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले कश्मीर में हाई अलर्ट, घाटी में 200 आतंकियों के होने की आशंका

बड़ी खबर: डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में इन पांच लंगूरों की लगाई ड्यूटी, जाने क्या है वजह

वहीं, अहमदाबाद और आगरा में उनके कार्यक्रम से पहले दोनों शहरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। उन क्षेत्रों में विशेष रूप से सौंदर्यीकरण किया गया है जहां ट्रम्प के जाने की उम्मीद है।

कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए क्षेत्रों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प के स्वागत के लिए हर कोने पर होर्डिंग्स, पेंटिंग लगाई गई हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग