
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली। भारतीय जन संघ के संस्थापक व पूर्व सांसद श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज जयंती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं। उन्हें बेहतरीन शिक्षाविद, अद्भुत प्रशासक और एक मजबूत शख्स के रूप में याद किया जाता है जो भारत की आजादी के साथ-साथ एकता के लिए भी लड़े।'
साझा की तस्वीरें
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में मुखर्जी के साथा-साथ बाबा साहेब अबेड़कर की तस्वीर भी शेयर की। तस्वीरें साझा कतरे हुए पीएम ने ट्वीट किया कि ये वे लोग थे जिनके पास भारत के विकास के लिए भविष्यवादी सोच थी।
कौन थे श्यामा प्रसाद मुखर्जी
पश्मिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता के एक प्रतिष्ठित परिवार में 6 जुलाई 1901 को डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी का जन्म हुआ। उनके पिता का नाम सर आशुतोष मुखर्जी था। उनके पिता को एक शिक्षाविद के रूप मे जाना जाता था। बता दें कि अपने पिता की तरह ही उन्होेंने कम उम्र में ही विद्याध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलताएं प्राप्त कर ली थीं। 33 साल की उम्र में वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बन गए थे।
1951 में की थी भारतीय जन संघ की स्थापना
आपको बता दें कि इस पद पर नियुक्ति पाने वाले वे सबसे कम आयु के कुलपति थे। यही नहीं मुखर्जी एक बैरिस्टर और अकादमिक थे। वह आजादी के बाद पहली कैबिनेट में उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री थे। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में भारतीय जन संघ की स्थापना की, जो बाद में 1980 में भारतीय जनता पार्टी बनी।
Published on:
06 Jul 2018 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
