
Actor Sushant Singh Rajput के निधन पर दुखी PM Narendra Modi, कांग्रेस ने भी जताया शोक
नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Actor Sushant Singh Rajput ) के निधन पर शोक व्यक्त किया है। Sushant Singh Rajput ने कथिततौर पर रविवार को अपने मुंबई अपार्टमेंट ( Mumbai Apartment ) में आत्महत्या कर ली। प्रधानमंत्री मोदी ( PM Modi )ने ट्वीट कर कहा कि सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput commits suicide ) ... एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्द चला गया। उन्होंने टीवी और फिल्मों में काम किया। मनोरंजन की दुनिया में उनके उदय ने कई लोगों को प्रेरित किया और कई फिल्मों में उन्होंने यादगार प्रदर्शन किया। उनके निधन से स्तब्ध। मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी अभिनेता के निधन पर दुख प्रकट किया है। अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि युवा और बहुत प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दुखद और असामयिक निधन के बारे में जानकर गहरा आघात लगा है। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।
कांग्रेस ने भी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर दुख जताया है। कांग्रेस पार्टी के अधिकारिक ट्वीट में कहा गया कि युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता, सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन के बारे में सुनकर हम गहरे स्तब्ध और दुखी हैं। दुःख के इस समय में हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं।
वहीं, गोवा के नेता प्रतिपक्ष दिगंबर कामत ने अपने शोक संदेश में कहा कि युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की दुर्भाग्यपूर्ण मौत की खबर से मैं स्तब्ध हूं। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना। अभिनेता को रविवार बांद्रा में अपने फ्लैट में मृत पाया गया। पुलिस का कहना है कि उन्होंने आत्महत्या की है। राजपूत को नीरज पांडे की 2016 में रिलीज हुई 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' में अपनी मुख्य भूमिका के लिए विशेष रूप जाना जाता है, जो कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक है। कामत ने यह भी कहा कि राजपूत का निधन भारतीय फिल्म उद्योग के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।
PM Narendra Modi के Dream Project में धांधली की आशंका, ACB ने शुरू की जांच
Updated on:
14 Jun 2020 06:03 pm
Published on:
14 Jun 2020 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
