scriptपीएम मोदी से राहुल गांधी का शायराना सवाल – ‘तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला कैसे लुटा’ | Rahul Gandhi asks PM Modi When will the Chinese army leave Ladakh? | Patrika News

पीएम मोदी से राहुल गांधी का शायराना सवाल – ‘तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला कैसे लुटा’

locationनई दिल्लीPublished: Jun 30, 2020 11:07:11 pm

Submitted by:

Mohit sharma

Rahul Gandhi ने PM Narendra Modi से पूछा कि ‘चीनी फौज भारतीय जमीन छोड़ कर कब जाएगी
Rahul Gandhi ने कहा कि Coronavirus ने गरीबों, मध्यम और मजदूरों को जबरदस्त चोट

lo.png

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गरीबों के लाभ के लिए न्याय योजना लागू करने की मांग की और यह भी पूछा कि ‘चीनी फौज भारतीय जमीन छोड़ कर कब जाएगी।’ एक वीडियो संदेश में, राहुल गांधी ने कहा के कोरोना वायरस ने गरीबों, मध्यम और मजदूर वर्गों, वेतनभोगियों को जबरदस्त चोट पहुंचाया है। हमने सरकार से न्याय योजना को लागू करने की मांग की है, भले ही यह छह महीने के लिए हो।”

India ने China की PLA को दिया कड़ा संदेश- Chinese army ने नहीं किया समझोते का पालन

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1277896263468490752?ref_src=twsrc%5Etfw

कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार को गरीबों के खातों में हर महीने 7,500 रुपये ट्रांसफर करने चाहिए।”
राहुल ने आगे कहा कि पूरा देश जानता है कि चीन की फौज ने हमारी पवित्र जमीन छीनी है। चीन लद्दाख के अंदर चार जगहों पर बैठा हुआ है। नरेंद्र मोदी जी आप यह बताइए कि चीन की फौज को आप कब निकालेंगे और कैसे निकालेंगे। उन्होंने सात जून से पिछले तीन हफ्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

Unlock होने के बाद देश में बढ़ी लापरवाही…जानें PM Narendra Modi के संबोधन की 10 बड़ी बातें

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1277930066815660034?ref_src=twsrc%5Etfw

COVID-19: BSF के 1,000 से अधिक जवान Coronavirus infected, 4 की मौत

वहीं, आज यानी मंगलवार को भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को सुलझाने के लिए शीर्ष सैन्य प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन चुशूल में हुआ। इस दौरान भारत ने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को कड़ा संदेश दिया है कि चीनी सेना ने पीछे हटने पर बनी सहमति का पालन नहीं किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो