scriptPatrikaNews@8PM: राहुल गांधी को चुनाव आयोग से क्लीन चिट से लेकर तू ‘फानी’ कहर तक की 5 बड़ी खबरें | Rahul gandhi election commission foni cyclone news updates | Patrika News

PatrikaNews@8PM: राहुल गांधी को चुनाव आयोग से क्लीन चिट से लेकर तू ‘फानी’ कहर तक की 5 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: May 02, 2019 08:14:00 pm

Submitted by:

Prashant Jha

चुनाव आयोग से राहुल गांधी को क्लीन चिट
भारत पर फानी चक्रवात का कहर
भाजपा उम्मीदवार सनी देओल का गुरदासपुर में रोड शो
विवादित धर्म उपदेशक जाकिर नाइक पर कसा शिकंजा
CBSE 12वीं बोर्ड में बेटियों ने मारी बाजी

 

news of the hour 8 pm

PatrikaNews@8PM: राहुल गांधी को चुनाव आयोग से क्लीन चिट से लेकर तू ‘फानी’ कहर तक की 5 बड़ी खबरें

1. चुनाव आयोग से राहुल गांधी को क्लीन चिट
मध्य प्रदेश की रैली में राहुल गांधी ने लगाया था आरोप
जबलपुर की चुनावी सभा में राहुल गांधी ने दिया था बयान
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को हत्या का आरोपी कहने पर क्लीन चिट
चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना
चुनावी माहौल में राहुल गांधी को बड़ी राहत
अमित शाह के बेटे पर भी कसा था तंज
अमित शाह के बेटे जय शाह जादूगर है
50 हजार रुपए को तीन महीने में 80 करोड़ बना दिया
2. भारत पर फानी चक्रवात का कहर
चक्रवाती तूफान फानी कल ओडिशा तट से टकराएगा
ओडिशा में 100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द
गुरुवार रात से फ्लाइटों की उड़ानें भी बंद
ओडिशा में तूफान से लड़ने की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी
ओडिशा में भीषण तूफान आने की आशंका
पीएम मोदी ने आपात बैठक कर हालात का लिया जायजा
दोपहर 3 बजे तक तीन लाख लोगों को निकाला गया
11 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जाएगा
3. भाजपा उम्मीदवार सनी देओल का गुरदासपुर में रोड शो
रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल
गुरदासपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे सनी देओल
हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं सनी देओल
सनी देओल के रोड शो पर धर्मेंद्र का ट्वीट
‘रज के सेवा करण गे यानी खूब सेवा करेंगे
गुरदासपुर सीट पर विनोद खन्ना थे सांसद
उनके निधन के बाद कांग्रेस ने जीती थी सीट
4. विवादित धर्म उपदेशक जाकिर नाइक पर कसा शिकंजा
ED ने जाकिर नाइक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की
ED ने जाकिर नाइक की अबतक 50 करोड़ की संपत्ति जब्त की
जाकिर की करीब 193 करोड़ की सपंत्तियों की हो चुकी है पहचान
जाकिर नाइक और कुछ अन्य लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस
ईडी ने जाकिर नाइक पर दर्ज किया केस
नाइक पर आतंकियों को उकसाने का आरोप
पीस टीवी के जरिए धार्मिक घृणा फैलाने का भी नाइक पर आरोप
5. CBSE बोर्ड ने 12वीं के नतीजे घोषित किए
83.4 प्रतिशत बच्चों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी
हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोरा ने पहला स्थान हासिल किया
हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोरा को मिले 500 में से 499 अंक
उत्तराखंड की गौरांगी चावला ने दूसरा स्थान हासिल किया
इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 88.7% रहा है
तय समय से पहले बोर्ड ने जारी किए रिजल्ट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो