इंडियन रेलवे बनाएगा ग्रीन कॉरिडोर, चलाई जाएंगी "ऑक्सीजन एक्सप्रेस" ट्रेन
नई दिल्लीPublished: Apr 18, 2021 11:16:03 pm
कोरोना पेशेंट्स के लिए पूरे देश में मेडिकल ऑक्सीजन की सुचारू रूप से आपूर्ति बनाए रखने के लिए भारतीय रेलवे ग्रीन कॉरिडोर बना रहा है जिनके जरिए ऑक्सीजन टैंकर्स तथा सिलेंडर्स को एक जगह से दूसरी जगह त्वरित गति से ले जाया जा सकेगा।
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि देशभर में राज्यों को ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा। इन ग्रीन कॉरिडोर पर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। इन ट्रेन्स को "ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन" नाम दिया गया है, ये सभी राज्यों को मेडिकल ऑक्सीजन की सुचारु रूप से सप्लाई करेंगी। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में मध्यप्रदेश तथा महाराष्ट्र राज्य की सरकारों ने भारतीय रेलवे से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) तथा ऑक्सीजन सिलेंडर्स की सप्लाई करने के लिए कॉरिडोर बनाने के प्रयास करने की अपील की थी। इसके बाद रेलवे ने अपनी तैयारियों को मूर्त रूप देना शुरू कर दिया।