scriptRBI Alert For Cyber Fraud Through Free Wi-Fi Facility To Bank Customer | मुफ्त WiFi के चक्कर में बैंक अकाउंट में लग रही सेंध, RBI ने जारी किया अलर्ट | Patrika News

मुफ्त WiFi के चक्कर में बैंक अकाउंट में लग रही सेंध, RBI ने जारी किया अलर्ट

locationनई दिल्लीPublished: Jun 26, 2020 03:52:58 pm

Submitted by:

Soma Roy

  • RBI Alert : लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाने के लिए आरबीआई ने एक मुहिम भी चलाई है
  • फ्रॉड करने वाले बैंक की तरह वेबसाइट बनाकर एवं अन्य सुविधाओं का लालच देते हुए कस्टमर्स को फंसाने की कोशिश करते हैं

cyber_attack1.jpg
RBI Alert for Cyber Fraud
नई दिल्ली। कोरोना काल के दौरान कैशलेस चीजों पर जोर दिया जा रहा है। इसी के तहत लोग ज्यादातर लेन-देन ऑनलाइन (Online Transactions) हो रहे हैं। घरों पर रहने की वजह से लोग इंटरनेट का भी भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। कई लोग तो WiFi के जरिए भी ट्रांजैक्शन कर रहे हैं। मगर क्या आपको पता है आपके ऐसा करने से एक झटके में आपका बैंक अकाउंट खाली (Bank Account) हो सकता है। इसी सिलसिले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए एक अभियान भी शुरू किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.