1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘चलो बुलावा आया है’ जैसे गीत गाने वाले भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन, 80 की उम्र में ली अंतिम सांस

मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का निधन पंजाब के अमृतसर में हुआ था जन्म दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ निधन

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Jan 22, 2021

Narendra Chanchal

नहीं रहे भजन गायक नरेंद्र चंचल ( फाइल फोटो)

नई दिल्ली। चले बुलावा आय है...माता ने बुलाया है...तूने मुझे बुलाया शेरावालिये...जैसे कई मशहूर भजन गीत गा चुके गायक नरेंद्र चंचल ( Narendra Chanchal ) ने दुनिया को अलविद कह दिया है। भजन सम्राट के रूप में मशहूर नरेंद्र चंचल ने 80 की उम्र में ली अंतिम सांस।

उनका सुबह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। अमृतसर में जन्मे तथा जालंधर को अपनी कर्मभूमि मानने वाले नरेंद्र चंचल के निधन से शहर के धार्मिक स्थलों में भी शोक की लहर है।

अब सोशल मीडिया पर ये काम पड़ेगा मंहगा, सरकार ने जारी किया सख्त फरमान, सीधे हो सकती है जेल

नरेंद्र पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पिछले तीन दिनों से उनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा था। उन्होंने शुक्रवार दोपहर करीब 12.15 बजे अंतिम सांस ली। उन्होंने कई प्रसिद्ध भजनों के साथ हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं।

नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) के निधन की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड और उनके फैंस शोक में हैं। नरेंद्र चंचल वह नाम, जिन्होंने माता के जगराते को अलग दिशा दी।

उन्होंने न सिर्फ शास्त्रीय संगीत में अपना नाम बनाया बल्कि लोक संगीत में भी लोगों की दिल जीत लिया। हालांकि भजन गायकी में उन्हें सम्राट का दर्जा लोगों ने दिया।

मां से मिली भजन गायकी की प्रेरणा
आपको बता दें कि नरेंद्र चंचल ने बचपन से ही अपनी मां कैलाशवती को मातारानी के भजन गाते हुए सुना। मां के भजनों को सुन-सुनकर उन्हें भी संगीत में रुची होने लगी। भजन गायकी की प्रेरणा भी नरेंद्र ने अपनी मां से ली।

नरेंद्र चंचल की पहली गुरु उनकी मां थीं , इसके बाद चंचल ने प्रेम त्रिखा से संगीत सीखा, फिर वह भजन गाने लगे थे।

राजकपूर ने बॉबी में दिया चांस
चंचल की बॉलीवुड में एंट्री के पीछे शोमैन राज कपूर का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने अपनी फिल्म बॉबी में नरेंद्र चंचल को बड़ा ब्रेक दिया। इस फिल्म में नरेंद्र 'बेशक मंदिर मस्जिद तोड़ो' गीत गाया था। इस गीत के बाद चंचल ने बॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमा लिया।

इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाए, लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म 'आशा', में गाए माता के भजन 'चलो बुलावा आया है' से जिसने रातों रात उन्हें सुपर भजन स्टार बना दिया।

गुरमीत राम रहीम को बनाया साजिश का शिकार, हाईकोर्ट में दाखिल हुई याचिका सीबीआई अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

कोरोना पर भी गाया गीत
आपको बता दें कि नरेंद्र चंचल ने हाल में कोरोना महामारी को लेकर एक गाना गाया था। ये गीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ।

नरेंद्र की माता वैष्णो देवी को लेकर उनकी खास आस्था थी। साल 1944 से लगातार माता वैष्णो देवी के दरबार में आयोजित होने वाली वार्षिक जागरण में हाजिरी लगाते थे, लेकिन इस बार कोरोना की वह से ये संभव नहीं हो पाया और इत्तेफाक से वे दुनिया को ही अलविदा कह गए।