scriptRam Rahim को बनाया साजिश का शिकार, कोर्ट में दाखिल याचिका में सीबीआई अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग | Petition Filed in Punjab High Court Big conspiracy against Gurmeet Ram Rahim | Patrika News

Ram Rahim को बनाया साजिश का शिकार, कोर्ट में दाखिल याचिका में सीबीआई अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

Published: Jan 22, 2021 01:19:05 pm

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बनाया गया साजिश का शिकार
पंजाब हाईकोर्ट में दाखिल हुई याचिका
याचिका में आरोप- सीबीआई के अधिकारी, गुरमीत के वकील और डेरा प्रबंधन शामिल

ram Rahim

गुरमीत राम रहीम ( फाइल फोटो)

नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा ( Dera Sachcha Sauda ) के प्रमुख और जेल में हत्या एवं रेप के आरोप में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम ( Gurmeet Ram Rahim ) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। गुरमीत को लेकर पंजाब के हाईकोर्ट ( Punjab High Court ) में एक याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका में कहा गया है कि मानव को ईश्वर से जोड़ने वाले राम रहीम को साजिश का शिकार बनाकर उसे हत्या और रेप के केस में जेल में डाल दिया गया है।
याचिका में सीबीआई के अधिकारियों और डेरा मैनेजमेंट के कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई है।

अब सोशल मीडिया पर भूल कर भी ना करें ये काम, सरकार ने जारी किया फरमान, हो सकती है सीधी जेल
पंजाब के रूपनगर निवासी बलविंदर सिंह ने ये याचिका दाखिल की है। इस याचिका में कहा गया है कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साजिश के तहत हत्या और दुष्कर्म के केस में फंसा कर जेल में बंद किया गया है।
याचिका में कहा गया है कि इस पृथ्वी पर जिन अवतारित संतों ने धार्मिक प्रचार से मानव को ईश्वर से जोड़ने का काम किया है, वो साजिश का शिकार हो कर सत्ता द्वारा प्रताड़ित किए गए हैं।
इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग
याचिका में साजिश रचने के आरोप में डेरा मैनेजमेंट, वकीलों और सीबीआई के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि इस साजिश में हरियाणा सरकार, सीबीआई के कुछ अधिकारी, राम रहीम के वकील और डेरा प्रबंधन शामिल है। इन्होंने मिल कर फर्जी गवाह और गलत तथ्य कोर्ट के सामने पेश किए हैं।
साजिश को अंजाम देकर राम रहीम को जेल में बंद करवाया।
प्रशासनिक स्तर पर हाई कोर्ट ने इस याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है, माना जा रहा है कि जल्द ही ये याचिका सूचीबद्ध हो सकती है यानी इस पर सुनवाई होने की उम्मीद है। ऐसे हुआ तो एक नया विवाद खड़ा हो सकता है।
कोरोना के चलते आप भी कर रहे हैं वर्क फ्रॉम होम तो बढ़ सकती है आपकी सैलरी, जानिए कैसे?

सुनारिया जेल में सजा काट रहा गुरमीत
आपको बता दें कि राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में रेप और हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है। राम रहीम को 24 अक्टूबर को एक दिन की गुपचुप पैरोल दी गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो