नई दिल्लीPublished: Aug 04, 2021 10:38:55 pm
Anil Kumar
SC Hearing on Pegasus: पेगासस जासूसी विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस एनवी रमना और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच के सामने 9 याचिकाएं दायर की गई हैं। इन सभी याचिकाओं पर गुरुवार (5 अगस्त) को सुनवाई होगी।
नई दिल्ली। पेगासस जासूसी विवाद (Pegasus Snooping Case) को लेकर सड़क से संसद तक हलचल मची हुई है। विपक्ष सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए संसद में बहस की मांग कर रही है, साथ ही सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इसकी जांच कराए जाने की मांग कर रही है। वहीं अब यह मामला देश की सर्वोच्च अदालत तक पहुंच चुका है और गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट इसपर सुनवाई करेगा।