17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAA Protest: मद्रास यूनिवर्सिटी के छात्रों का धरना जारी, विरोध में लड़कियां भी शामिल

मद्रास यूनिवर्सिटी में CAA के खिलाफ लगातार दूसरे दिन धरना प्रदर्शन करीब 25 छात्र सीएए के विरोध में मद्रास यूनिवर्सिटी के परिसर के अंदर

less than 1 minute read
Google source verification
h.png

नई दिल्ली।मद्रास यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बुधवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ लगातार दूसरे दिन धरना प्रदर्शन जारी रखा है। एम.ए. (राजनीति शास्त्र) के द्वितीय वर्ष के छात्र के. कार्तिकेयन ने आईएएनएस को बताया कि करीब 25 छात्र सीएए के विरोध में मद्रास यूनिवर्सिटी के परिसर के अंदर हैं। प्रदर्शनकारी छात्र विभिन्न विभागों से संबंधित हैं। हमने दूसरे विभागों के छात्रों से भी विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए कहा है।

CAA Protest: एनसीपी ने जलियांवाला बाग से की जामिया हिंसा की तुलना, अमित शाह को बताया जनरल डायर

उन्होंने कहा कि पुलिस कल रात परिसर से तब बाहर चली गई, जब छात्रों ने उन्हें बताया कि वे सोने जा रहे हैं। कार्तिकेयन ने कहा कि आज पुलिस विश्वविद्यालय परिसर के बाहर है। मंगलवार रात सीएए के खिलाफ लगभग 60 छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। कार्तिकेयन ने कहा कि कुछ छात्र घर चले गए थे और यहां वापस आएंगे। यहां पांच लड़कियां हैं। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने हमारे उपयोग के लिए शौचालय खोले हैं। हमें अभी भी विरोध करने वाले छात्रों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के बारे में सोचना है।"

CAA Protest: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में धारा 144 लागू, अलर्ट पर पुलिस फोर्स

इस बीच, मद्रास यूनिवर्सिटी ने 23 दिसंबर तक की छुट्टी घोषित कर दी है। इससे पहले, विश्वविद्यालय ने क्रिसमस और नए साल के सीजन के कारण 24 दिसंबर से एक जनवरी के बीच छुट्टी घोषित की थी।