11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: सदियों पुराने सबरीमाला मंदिर में हर उम्र की महिलाओं को प्रवेश की इजाजत

शीर्ष कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने चार—एक के बहुमत से दिया फैसला। कोर्ट ने कहा महिलाओं को मंदिर में घुसने से रोकना अनुच्छेद 25 का उल्लंघन।

3 min read
Google source verification
 Sabarimala,

सबरीमाला मंदिर में हर आयुवर्ग की महिलाएं जा सकेंगीः सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केरल के सबरीमाला मंदिर में हर उम्र की महिलाओं को प्रवेश करने और पूजा करने की इजाजत दे दी है। अब तक इस मंदिर में 10 वर्ष से बड़ी बच्चियों से 50 साल तक की महिलाओं के प्रवेश पर रोक थी। कोर्ट ने कहा, महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत न देना संविधान के अनुच्छेद 25 (धर्म की स्वतंत्रता) का उल्लंघन है।

कोर्ट ने कहा, किसी से शारीरिक बनावट या लैंगिक आधार पर पूजा-पाठ में भेदभाव नहीं किया जा सकता। पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने इस मामले में चार—एक से फैसला सुनाया। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के फैसले से जस्टिस आरएफ नरीमन और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ सहमत हैं। दूसरी ओर, जस्टिस इंदू मल्होत्रा ने इस मामले में अलग फैसला लिखा है। जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा, महिलाएं पुरुषों के मुकाबले कम नहीं होती हैं। आस्था में महिला—पुरुष के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकते। धर्म मूल रूप से जीवन का मार्ग है लेकिन कुछ प्रथाएं विसंगतियों जैसी हैं।

जस्टिस मल्होत्रा की राय बहुमत से अलग
इस बेंच शामिल एकमात्र महिला जज जस्टिस इंदू मल्होत्रा ने कहा, धार्मिक आस्थाओं से जुड़े विषयों के साथ कोर्ट को छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा, सती जैसी कुरीतियों की बात अलग है, लेकिन यह कोर्ट में नहीं तय होगा कि कौन सी धार्मिक परंपराएं खत्म की जाएं। उन्होंने कहा, यह मामला सिर्फ सबरीमला तक सीमित नहीं है। इसका दूसरे धर्मस्थलों पर भी प्रभाव होगा।

इन धर्म स्थलों पर भी महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक को हटाया गया

चार अलग—अलग फैसले
पांच सदस्यीय पीठ ने चार अलग-अलग फैसले लिखे है। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि 10-50 आयु वर्ग की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश से प्रतिबंधित करने की परिपाटी को जरूरी धार्मिक परंपरा नहीं मान सकते। जस्टिस नरीमन ने कहा, 10-50 वर्ष की महिलाओं को प्रतिबंधित करना अनुच्छेद 25 और 26 के खिलाफ है। इसलिए प्रतिबंधित करने वाले नियम को निरस्त किया जाता है। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, महिलाओं को पूजा से वंचित करने के लिए धर्म को ढाल की तरह इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

जानिए क्या कहते हैं हमारे वेद और शास्त्र
राज्य सरकार के इस नियम के तहत थी रोक

दरअसल, केरल सार्वजनिक पूजा (प्रवेश का प्राधिकरण) 1965 के नियम 3 (बी) के तहत सबरीमाला मंदिर में विशेष उम्र की महिलाओं का प्रवेश प्रतिबंधित था। सुप्रीम कोर्ट ने इस नियम को असंवैधानिक मानते हुए इस प्रावधान को खत्म करने का आदेश दिया है। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, प्रतिबंध के पीछे विचार यह रहा होगा कि महिलाओं के होने से ब्रह्मचर्य को परेशान करेगी। उन्होंने कहा यह महिलाओं के प्रति रूढ़िवादी प्रवृति का प्रतीक है।

28 साल से चल रहा था महिलाओं का संघर्ष

मंदिर प्रबंधन ने यह बताया था रोक का कारण

कोर्ट ने यह फैसला इंडियन यंग लायर्स एसोसिएशन और अन्य की याचिकाओं पर सुनाया है। इससे पूर्व सबरीमाला मंदिर प्रबंधन ने कोर्ट को बताया था कि 10 से 50 वर्ष आयु तक की महिलाओं का प्रवेश इसलिए प्रतिबंधित है क्योंकि मासिक धर्म के समय वे शुद्धता बनाए नहीं रख सकतीं। मुद्दे पर केरल सरकार लगातार रुख बदलती रही है। अब तक केरल सरकार इस मुद्दे पर चार बार अपना रुख बदल चुकी है। 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार ने कहा था कि वह महिलाओं के मंदिर में प्रवेश के पक्ष में है। इससे पहले सरकार ने प्रवेश पर रोक का समर्थन किया था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार ने पूछा था कि आपका स्‍टैंड हर बार बदल क्‍यों जाता है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग