3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार: तेजस्वी यादव ने नीतीश को बताया ‘मौनी बाबा’ और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को ‘ढोंगी बाबा’

बिहार की राजधानी पटना के जाने-माने व्यवसायी गुंजन खेमका की हत्या पर अब यहां राजनीति शुरू हो गई है।

2 min read
Google source verification
news

व्यवसायी की हत्या मामले में तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना, जेडीयू ने किया पलटवार

नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना के जाने-माने व्यवसायी गुंजन खेमका की हत्या पर अब यहां राजनीति शुरू हो गई है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य की गिरती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल उठाए हैं तो जेडीयू ने भी पलटवार किया है।

1984 सिख विरोधी दंगा: हाईकोर्ट ने सज्जन कुमार की आत्मसमर्पण का समय बढ़ाने वाली याचिका को किया खारिज

नीतीश कुमार 'मौनी बाबा' और सुशील मोदी 'ढोंगी बाबा'

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'मौनी बाबा' और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को 'ढोंगी बाबा' बताते हुए बुधवार को ट्वीट कर लिखा कि नीतीश कुमार मौनी बाबा और सुशील मोदी ढोंगी बाबा की जनादेश चोरी वाली कुख्यात जोड़ी बिहार के अपराध पर बेशर्मी की हद तक चुप है। नीतीश कुमार का एक विधायक एके-47 के साथ पकड़ा जाता है। दूसरा 50 लाख की रंगदारी मांगता है। तीसरा विपक्षी नेता की हत्या में आरोपित है। बिहार में थू-शासन है।

बिहार में गठबंधन को लेकर भाजपा-लोजपा आज कर सकते हैं बड़ा ऐलान, दिल्ली आएंगे नीतीश

ट्वीट का जवाब देने में देरी नहीं की

जेडीयू ने भी तेजस्वी के इस ट्वीट का जवाब देने में देरी नहीं की। तेजस्वी के ट्वीट पर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि हत्या में दोषी राजद 'आइकन' दिल्ली के तिहाड़ में, दूसरा नाबालिग के साथ दुष्कर्म के दोषी बिहार की जेल में और खुद अध्यक्ष घोटाला में दोषी झारखंड की जेल में। ये सभी आज भी पार्टी के थिंकटैंक बने हुए हैं। अध्यक्ष की विरासत संभाल रहे उनके पुत्र नैतिकता पर प्रवचन दे रहे हैं।

दिल्ली में हवा गुणवत्ता 'बेहद खराब', कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत

हाजीपुर में कर दी गई थी दिनदहाड़े हत्या

बेशर्मी की पराकाष्ठा है। आपको बता दें कि पटना के बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की गुरुवार को हाजीपुर में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। गुंजन भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ से भी जुड़े हुए थे।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग