scriptISIS से लिंक के आरोप में गिरफ्तार कश्मीरी कपल की ये है पूरी कहानी, परेशान परिवार को है कानूनी राह की तलाश | This is whole story of a Kashmiri couple arrested for linking with ISIS troubled family is looking for legal path | Patrika News
विविध भारत

ISIS से लिंक के आरोप में गिरफ्तार कश्मीरी कपल की ये है पूरी कहानी, परेशान परिवार को है कानूनी राह की तलाश

Jammu-Kashmir पुलिस को कपल के खिलाफ नहीं मिला कोई आपराधिक रिकाॅर्ड 
Startup Founder और MBA डिग्रीधारी है कश्मीरी कपल
घाटी में Internet बंद होने के बाद दिल्ली नौकरी करने आया था कपल

नई दिल्लीMar 12, 2020 / 11:30 am

Dhirendra

kashmiri_couple.jpeg
नई दिल्ली। अगर्र ISIS से लिंक रखने के आरोप में गिरफ्तार एक कश्मीरी कपल ( Kashmiri Couple ) के परिजनों की बात माने तो उनकी कहानी कुछ और ही है। जबकि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ( Delhi Police ) का इस कपल पर आरोप है कि आईएसआईएस से खुरासन मॉड्यूल ( Khorasan Module ) से इनका संबंध है।
पुलिस का दावा है कि उनके पास से आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। आरोपी कपल के परिजनों का दावा है कि जहांजेब सामी और पत्नी हिना वानी ( Jahanjeb Vani and Hina Vani ) मोदी सरकार ( Modi Government ) के स्टार्टअप का समर्थक है।
Yes Bank Crisis: ED का बड़ा खुलासा- राणा कपूर ने लोन देने के बदले में ली हजारों करोड़ की रिश्वत

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ा जहांजेब सामी वानी की बहन का दावा है कि उनका भाई स्टार्टअप फाउंडर ( Startup Founder ) है। उसका आतंकवादी संगठनों से कोई लेना देना नहीं है। सामी वानी की बहन ने यह भी कहा कि कश्मीर में इंटरनेट बंद होने के बाद उनके भाई को अपना काम चलाने के लिए दिल्ली जाना पड़ा।
सामी की बहन सहरीश ( Sahreesh ) कहती हैं कि मेरे भाई को कोई पुराना पुलिस रिकाॅर्ड या चरमपंथी रुझान नहीं है। दूसरे मुसलमानों की तरह मेरे भाई और भाभी भी कुरान और अन्य धार्मिक किताबें पढ़ते हैं। ये आपत्तिजनक किताब कैसे हो गई? उनका जांच एजेंसियों से सवाल है क्या धार्मिक साहित्य पढ़ना भी अपराध है?
MP Political Criss: शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत बड़ा बयान- कांग्रेस ने नहीं सुनी ज्योतिरादित्य

जहांजेब की बहन बताती हैं कि पिछले साल 5 अगस्त को घाटी में इंटरनेट बैन ( Internet Ban ) के बाद उनके भाई को अपना स्टार्टअप बंद करना पड़ा। एक आईटी कंपनी में नौकरी करनी पड़ी। सेहरीश कहती हैं कि आखिरी बार जब मेरी बात हुई थी तो मेरे भाई और भाभी ने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट चालू हो गया है तो वे लौटने की तैयारी में हैं। सहरीश का दावा है कि 6 अक्टूबर को जहांजेब और हिना की शादी हुई और वे 26 अक्टूबर से दिल्ली में रहने लगे। जिस कंपनी में ये लोग काम करते हैं उसी ने इनके रहने का इंतजाम किया।
जहांजेब के पड़ोसियों ने यह भी कहा कि उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि जहांजेब का आतंकियों से कोई लिंक है। फिलहाल जहांजेब के पिता सामी वानी और उनके ससुर अहमद बेग कानूनी रास्ते की तलाश में हैं।
MP Political Crisis: सियासी गणित कमलनाथ के खिलाफ, गिर सकती है कांग्रेस सरकार

इस बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस ( Jammu-Kashmir Police ) का कहना है कि अभी तक जहांजेब वानी और हिना के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है जिससे साबित हो कि घाटी में उन्होंने कोई गैरकानूनी गतिविधि की हो। इस बारे में श्रीनगर के एसएसपी हसीब मुगल ने कहा है कि फिलहाल जानकारी जुटाई जा रही है।

Home / Miscellenous India / ISIS से लिंक के आरोप में गिरफ्तार कश्मीरी कपल की ये है पूरी कहानी, परेशान परिवार को है कानूनी राह की तलाश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो