
नई दिल्ली। अगर्र ISIS से लिंक रखने के आरोप में गिरफ्तार एक कश्मीरी कपल ( Kashmiri Couple ) के परिजनों की बात माने तो उनकी कहानी कुछ और ही है। जबकि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ( Delhi Police ) का इस कपल पर आरोप है कि आईएसआईएस से खुरासन मॉड्यूल ( Khorasan Module ) से इनका संबंध है।
पुलिस का दावा है कि उनके पास से आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। आरोपी कपल के परिजनों का दावा है कि जहांजेब सामी और पत्नी हिना वानी ( Jahanjeb Vani and Hina Vani ) मोदी सरकार ( Modi Government ) के स्टार्टअप का समर्थक है।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ा जहांजेब सामी वानी की बहन का दावा है कि उनका भाई स्टार्टअप फाउंडर ( Startup Founder ) है। उसका आतंकवादी संगठनों से कोई लेना देना नहीं है। सामी वानी की बहन ने यह भी कहा कि कश्मीर में इंटरनेट बंद होने के बाद उनके भाई को अपना काम चलाने के लिए दिल्ली जाना पड़ा।
सामी की बहन सहरीश ( Sahreesh ) कहती हैं कि मेरे भाई को कोई पुराना पुलिस रिकाॅर्ड या चरमपंथी रुझान नहीं है। दूसरे मुसलमानों की तरह मेरे भाई और भाभी भी कुरान और अन्य धार्मिक किताबें पढ़ते हैं। ये आपत्तिजनक किताब कैसे हो गई? उनका जांच एजेंसियों से सवाल है क्या धार्मिक साहित्य पढ़ना भी अपराध है?
जहांजेब की बहन बताती हैं कि पिछले साल 5 अगस्त को घाटी में इंटरनेट बैन ( Internet Ban ) के बाद उनके भाई को अपना स्टार्टअप बंद करना पड़ा। एक आईटी कंपनी में नौकरी करनी पड़ी। सेहरीश कहती हैं कि आखिरी बार जब मेरी बात हुई थी तो मेरे भाई और भाभी ने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट चालू हो गया है तो वे लौटने की तैयारी में हैं। सहरीश का दावा है कि 6 अक्टूबर को जहांजेब और हिना की शादी हुई और वे 26 अक्टूबर से दिल्ली में रहने लगे। जिस कंपनी में ये लोग काम करते हैं उसी ने इनके रहने का इंतजाम किया।
जहांजेब के पड़ोसियों ने यह भी कहा कि उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि जहांजेब का आतंकियों से कोई लिंक है। फिलहाल जहांजेब के पिता सामी वानी और उनके ससुर अहमद बेग कानूनी रास्ते की तलाश में हैं।
इस बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस ( Jammu-Kashmir Police ) का कहना है कि अभी तक जहांजेब वानी और हिना के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है जिससे साबित हो कि घाटी में उन्होंने कोई गैरकानूनी गतिविधि की हो। इस बारे में श्रीनगर के एसएसपी हसीब मुगल ने कहा है कि फिलहाल जानकारी जुटाई जा रही है।
Updated on:
12 Mar 2020 11:30 am
Published on:
12 Mar 2020 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
