
सुसाइड नोट लिख दो सहेलियों ने एक साथ डैम में लगा दी छलांग, पढ़कर सबके उड़े होश
नई दिल्ली। बोकारो में दो सहेलियों ने तेनुघाट डैम में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली है। काफी खोजबीन के बाद भी दोनों लड़कियों का पता नहीं चला सका। वहीं, एक लड़की ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा। जिसे पढ़ने के बाद सबके रोंगटे खड़े हो गए।
दोनों सहेलियों में थी गहरी दोस्ती
परिजनों के मुताबिक, मीना कुमारी (18 साल) और सुनीता कुमारी (19 साल) में गहरी दोस्ती थी। दोनों स्नातक की छात्राएं थी और साथ में ही पढ़ाई करती थी। मंगलवार को कॉलेज में इंटरनल एग्जाम की बात बताकर दोनों घर से निकली थी। बताया जा रहा है कि जांगरडीह से तेनुघाट की दूरी करीब 15 किलोमोटीर है। दोनों यहां ऑटो से पहुंची और डैम में छलांग लगा दी। डैम में छलांग लगाने से पहले एक छात्रा ने अपने भाई को मोबाइल पर मैसेज भेजकर खुदकुशी की जानकारी भी दी। सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे, लेकिन डैम के अथाह पानी में दोनों का कोई अता पता नहीं चल सका। करीब तीन घंटे तक खेतको के गोताखोरों ने डैम में उतरकर दोनों को ढूंढ़ने की कोशिश भी की, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला। कयास लगाया जा रहा है कि दोनों पानी में बह गए।
मीना ने सुसाइड में लिखी इतनी बड़ी बात
इधर, मीना ने खुदकुशी से पहले घर पर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा। जिसमें उसने अपनी मां के नाम संदेश लिखा। मीना ने लिखा कि बेटी के रिश्ते की खातिर वो अपनी मां को इस तरह जलील होते नहीं देख सकती। उसका मर जाना ही बेहतर होगा। इसके बाद दोनों सहेलियों ने अपना मोबाइल, चूड़ी और अंगूठी उतार कर रख दी और गहरे पानी में छलांग लगा दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और दोनों लड़कियों को भी ढूंढने की कोशिश की जा रही है। लेकिन, आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत हो चुकी है। इधर,इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है और परिजन को काफी बुरा हाल है।
Published on:
22 Aug 2018 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
