10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब इस रास्ते से आसान होगी वैष्णो देवी यात्रा

श्राइन बोर्ड प्रशासन ने श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म करते हुए रविवार को नए ताराकोट मार्ग को खोल दिया।

2 min read
Google source verification
Vaishno devi new route inaugurated makes journey more comfortable

नई दिल्ली। वैष्णो देवी दर्शन के लिए एक नया मार्ग खुल गया है, जिससे अब यात्रा बेहद सुगम और सुरक्षित होगी।
श्राइन बोर्ड प्रशासन ने श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म करते हुए रविवार को नए ताराकोट मार्ग को खोल दिया। नौ किमी
लंबे इस मार्ग को आम जनता के लिए खोलने से पहले श्राइन बोर्ड प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां के मार्ग के
प्रवेशद्वार के प्रतीक्षा हॉल में बकायदा पूजा-अर्चना कराई। अब बोर्ड ने देशभर से दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को इस मार्ग से आने-जाने की अनुमति दे दी है।

19 मई को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
इसके अलावा रविवार से ही अर्धकुवांरी से बाणगंगा के बीच ट्रैक पर ट्रायल रन भी शुरू कर दिया गया है। 19 मई को
पीएम मोदी इस मार्ग का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि ये 6 किलोमीटर लंबा विशेष मार्ग तीर्थ यात्रियों के लिए खोला गया है, जिसकी चौड़ाई करीब 20 मीटर है। ये ट्रैक कटरा से भवन तक बनाया गया है जोकि पूरी तरह ट्टटू मुक्त है।

इन सुविधाओं से लैस है नया मार्ग
बताया जा रहा है कि इस मार्ग के खुलने से श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है, क्योंकि इससे उन्हें राहत मिलने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार इस रास्ते पर घोड़े नहीं चलेगे, जिससे कदम-कदम पर लगने वाले जाम से श्रद्धालुओं को आजादी मिलेगी। बता दें कि पारंपरिक मार्ग में लोगों को भवन पहुंचने तक ऐसी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। इसके साथ ही श्राइन बोर्ड द्वारा ने ताराकोट मार्ग पर दो मॉर्डन रेस्टोरेन्ट और 4 जलपान केंद्र की भी व्यवस्था की गई है। इसका संचालन एक निजी कंपनी कंट्री इन एंड सुईट के तरफ से किया जाएगा।

शिखरजी एवं वैष्णो देवी की तीर्थ यात्रा पर जाएंगे 265 तीर्थयात्री

इन्हें मिला सबसे पहले दर्शन करने का मौका
मार्ग के खुलते ही सबसे पहले दर्शन करने का मौका महाराष्ट्र के परिवार को मिला। महाराष्ट्र के योगेश अपने परिवार के सात सदस्यों के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे। इसके साथ ही आए अन्य कई श्रद्धालुओं का स्वागत श्राइन बोर्ड अधिकारियों ने चुनरी पहनाकर और प्रसाद देकर किया।