scriptश्रमिकों की काउंसलिंग की, डर था कहीं अवसाद में न चले जाएं | We have done Counseling of Migrant workers, afraid to go in depression | Patrika News
विविध भारत

श्रमिकों की काउंसलिंग की, डर था कहीं अवसाद में न चले जाएं

पत्रिका कीनोट सलोन में बोले राजस्थान के श्रम मंत्री टीकाराम जूली
देश में सबसे पहले बना श्रमिकों के लिए पोर्टल, लेबर हैल्पलाइन पर आई 2 लाख से ज्यादा कॉल

नई दिल्लीJun 29, 2020 / 11:08 am

shailendra tiwari

photo_2020-06-28_21-24-38.jpg
नई दिल्ली.

पत्रिका कीनोट सलोन में राजस्थान सरकार के श्रम, सहकारिता और इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान फंसे मजदूरों के हमने जगह—जगह कैंप लगवाए थे। इस दौरान अधिकांश श्रमिकों की मानसिक स्थिति काफी कमजोर हो चुकी थी। हमें डर था कि कहीं वह अवसाद में न चले जाएं, इसके लिए उनकी नियमित रुप से काउंसलिंग करवाई गई। उनके कैंपो में रोजाना अलग—अलग अधिकारियों को भेजा जाता था, ताकि वे किसी भी तरह के अवसाद में ना आए।
//www.dailymotion.com/embed/video/x7uplag?autoplay=1?feature=oembed
प्रदेश के श्रम विभाग (स्वतंत्र प्रभार), श्रम कारखाना एवं बॉयलर, सहकारिता और इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग राज्य मंत्री टीकाराम जूली रविवार को पत्रिका कीनोट सलोन में सवालों का जवाब दे रहे थे। शो का मॉडरेशन पत्रिका के शैलेंद्र शर्मा और भवनेश गुप्ता ने किया। इस मौके पर टीकाराम जूली ने कहा कि हमारे लिए सबसे शुक्र हैं कि बात हैं कि कोविड—19 के बीच लगे लॉकडाउन के दौरान हुए पलायन में किसी भी श्रमिक की कोई जनहानि नहीं हुई। हमने इस महामारी की विषम परिस्थितियों के दौरान हार नहीं मानी और श्रमिकों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया।

श्रमिकों के लिए आवागमन का महत्वपूर्ण कार्य
श्रम राज्य मंत्री जूली ने कहा कि इसके अलावा श्रमिकों के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण कार्य किया गया हैं वो हैं लॉकडाउन के दौरान इनके आवागमन की उचित व्यवस्था करना। विभाग ने मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए चाहे वह राजस्थान का हो या फिर अन्य किसी राज्य का, इसके लिए 26 करोड रुपए का फंड रोडवेज को दिया। जिससे विशेष और अतिरिक्त बसें लगाकर इस काम को बखूबी अंजाम दिया गया। इस दौरान श्रमिक स्पेशल चली, जिसका 15 प्रतिशत किराया राज्य सरकार ने वहन किया।
2 लाख से अधिक कॉल आई
श्रम राज्य मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लेबर हैल्पलाइन पर मदद के लिए मजदूरों की तकरीबन 2 लाख से अधिक कॉल आई। जिसमें उन्होंने भोजन, राशन और अन्य सामान की मांग रखी। विभाग ने सभी पूरी की।
26 करोड़ का भुगतान करवाया
लेबर हैल्पलाइन पर आई कॉल के आधार पर पूरे राज्य में अलग—अलग जिलों में काम करने वाले मजदूरों को उनके बकाया मेहनताना दिलवाया। इस तरह से उद्योग और फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों को उनकी पगार के रुप में 26 करोड़ का भुगतान करवाया गया। इसके लिए लगभग एक करोड़ रुपए की अलग से सहायता भी दी गई। कुछ मालिक व श्रमिकों में वेतन को लेकर हुए विवादों को आपसी समझाइश से सुलझाया।
हमने जरूरतमंद मजदूरों के मोबाइल भी रीचार्ज कराए
राज्य मंत्री का कहना हैं कि जब से प्रदेश में लॉकडाउन लगा। मैं और मेरी टीम पूरी मुस्तैदी के साथ अपने काम में जुट गए। जहां पहले हमारी टीम सरकारी टाइम से काम करती थी, वो अब इस कोरोना काल में 24 घंटे जुट गई। मैंने खुद ने लगातार हर काम की व्यक्तिगत रुप से मॉनिटरिंग की। जो भी सूचना आई, उस पर तुरंत एक्शन लिया। एक अलग से टीम तैयार की, जिन्होंने ना सिर्फ श्रमिकों के भोजन, राशन—पानी की व्यवस्था की, बल्कि उनके छोटे—मोटे आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई। यहां तक एक एक मजदूर को पूछकर उनके मोबाइल रिचार्ज भी करवाए।
पोर्टल बना श्रमिकों को माध्यम
40 लाख से ज्यादा प्रवासियों ने अपना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया। मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत महिलाओं को 3500 रुपए और पुरुषों को 3000 रुपए का बेरोजगारी भत्ता शुरू किया गया। यह भत्ता पहले महिलाओं के लिए 750 रुपए और पुरुषों के लिए 650 रुपए था। इस तरह से प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान एक लाख 60 हजार श्रमिकों को भुगतान किया गया।
श्रमिकों के लिए जारी की सहायता
जहां जयपुर में एक करोड़ रुपए मजदूरों की मदद के लिए जारी किए गए। वहीं संभागीय मुख्यालयों 75 लाख रुपए और शेष जिलों को 50 लाख रुपए दिए गए। यह राशि जिला कलक्टर के माध्यम से स्ट्रीट वेंडरों, असहाय और बीपीएल परिवारों को दिए गए। जिसके तहत ढाई हजार रुपए 31 लाख लोगों को वितरित किए गए। जिसमें 15 लाख तो मजदूर ही थे।
अगर शिकायत है तो कार्रवाई होगी
मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर श्रमिक कार्ड बनवाने में पैसा लिए जाने की अगर कोई बात है तो उसकी शिकायत आनलाइन कर सकते हैं, कार्रवाई होगी। इसके अलावा श्रमिक कार्ड बनाने के लिए अब लोगों को ई—मित्र भी जाने की जरुरत नहीं है। वह अपने मोबाइल से भी पोर्टल के माध्यम से बनवा सकते हैं।
(डिस्क्लेमर : फेसबुक के साथ इस संयुक्त मुहिम में समाचार सामग्री, संपादन और प्रकाशन पर पत्रिका समूह का नियंत्रण है)

Home / Miscellenous India / श्रमिकों की काउंसलिंग की, डर था कहीं अवसाद में न चले जाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो