scriptWeather Update: Deli-NCR में 24 घंटे के भीतर Heavy Rain के आसार, जाने इन राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल? | Weather update: Heavy rain likely in Delhi NCR within 24 hours | Patrika News
विविध भारत

Weather Update: Deli-NCR में 24 घंटे के भीतर Heavy Rain के आसार, जाने इन राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

Delhi-NCR में अगले 24 घंटे के भीतर Heavy Rain का अनुमान
14 जुलाई को छोड़कर 16 जुलाई से फिर Rain शुरू होगी: IMD

Jul 12, 2020 / 06:34 pm

Mohit sharma

Weather Update: Deli-NCR में 24 घंटे के भीतर Heavy Rain के आसार, जाने इन राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

Weather Update: Deli-NCR में 24 घंटे के भीतर Heavy Rain के आसार, जाने इन राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Rain in Delhi NCR ) समेत उत्तर भारत ( Rain in North India ) के कई राज्यों में हल्की बारिश के बावजूद भी लोगों को उमस भरी गर्मी ( Delhi Hot Weahter ) से राहत नहीं मिल पा रही है। वहीं, बिहार समेत पूर्वोत्तर के कई इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ ( Bihar Flood ) के हालात बने हुए हैं और फिलहाल मौसम ( weather update ) के कहर से निजात मिलने की उम्मीद नहीं है। हालांकि, भारत मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) के वरिष्ठ वैज्ञानिक राजेंद्र कुमार जेनामनी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में अगले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश ( Heavy Rain in Delhi ) होने का अनुमान है। इस बीच 14 जुलाई को छोड़कर 16 जुलाई से फिर बारिश शुरू होगी।

Home Minister Amit Shah बोले, Corona के खिलाफ हमारी लड़ाई की दुनिया बनी गवाह

https://twitter.com/hashtag/Monsoon2020?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इन राज्यों में बरेसगा पानी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) ने रविवार को जारी अपने पूवार्नुमान में देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौमस विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के उप-हिमालयी क्षेत्र, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में रविवार को काफी ज्यादा बारिश हो सकती है, जबकि Uttarakhand, Western Uttar Pradesh, Arunachal Pradesh, Assam and Meghalaya, Tamil Nadu, Puducherry में भारी से काफी भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा Himachal Pradesh, North Punjab, Haryana and Chandigarh, Chhattisgarh, North Odisha, Nagaland, Manipur, Mizoram, Tripura, areas of Gujarat, Konkan and Goa Rayalaseema and Karnataka के तटीय व दक्षिणी इलाके में जगह-जगह भारी बारिश हो सकती है।

Mumbai: Coronavirus से BMC के Assistant Commissione अशोक खैरनार की मौत

https://twitter.com/hashtag/WeatherAlert?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Coronavirus: Maharashtra में Corona का कहर जारी, Governor Koshyari ने खुद को किया Isolate

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ घंटों के अंदर Delhi, Faridabad, Gurugram, Meerut, Rohtak, Ghaziabad, Noida and Greater Noida में तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इस दौरान हवा की 30-60 किमी प्रति घंटा गति का अनुमान जताया है। इसके साथ ही Jammu Kashmir, Gilgit-Baltistan, Muzaffarabad, Himachal Pradesh, Uttarakhand, Punjab के शेष हिस्सों और पश्चिम उत्तर प्रदेश, शेष मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश का अनुमान है।

 

Home / Miscellenous India / Weather Update: Deli-NCR में 24 घंटे के भीतर Heavy Rain के आसार, जाने इन राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो