13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम ने ली करवट, दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ गिरे ओले

weather update दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश ओले गिरने के बाद यातायात हुआ प्रभावित तेज हवा के साथ बारिश से लुढ़का दिन का तापमान

2 min read
Google source verification
rainfall

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ गिरे ओले

नई दिल्ली। देशभर में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम का मिजाज ( Weather Update ) बदल रहा है। दिल्ली-एनसीआर ( delhi ncr ) में शनिवार को अचानक मौसम ने करवट ली और बारिश ( Heavy Rainfall ) के साथ जमकर ओले गिरे। शनिवार दोपहर में हुई अचानक बारिश ने यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया, वहीं ओले गिरने ( HailStone) के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

घने बादलों के कारण दोपहर में विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई। तेज हवा के साथ हुई बारिश ने एक बार फिर सर्दी का एहसास दिलाया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस के एक और कद्दावर नेता ने शुरू की नई पारी

कोरोना को लेकर आई सबसे अच्छी खबर, देश में 10 मरीजों को किया गया ठीक,जल्द अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार, लक्ष्मी नगर से लेकर सीलमपुर तक में छतें और सड़कें ओलों के छोटे-छोटे टुकड़ों से पट गईं।

दरअसल, मौसम विभाग ने इसका अनुमान जता दिया था।

उसने कहा कि मौसम पर पश्चिमी विक्षोभ का असर अब कम होगा। पूर्वानुमान में कहा गया था कि इसके प्रभाव से शनिवार को बारिश हो सकती है, इसके बाद गर्मी बढ़ेगी। आने वाले हफ्ते में अधिकतम तापमान ३० डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं।

दिल्ली में मार्च महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार अनुमान जाहिर किया था कि अगले 72 घंटे में तेज हवा के साथ बारिश, ओलावृष्टि होगी। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब को लेकर भी चेतावनी जारी की गई थी।

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट
एक तरफ मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश ने बुरा हाल कर रखा है वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड और हिमचाल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश ने बुरा हाल कर दिया है।

दिल्ली में पिछले दो दिनों से रात के समय तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। बुधवार रात भी दिल्ली के कई हिस्सों में बरसात हुई थी। गुरुवार सुबह से दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में धूप खिली रही।

आपको बता दें कि 2 मार्च 2015 में दिल्ली में 56.8 मिमी बारिश हुई थी। 11 मार्च 2015 को इस महीने में राजधानी में 24 घंटे तक सबसे अधिक वर्षा 62.2 मिमी दर्ज की गई थी। पिछले दिनों से चल रही बारिश ने शहर में पारे को लुढ़का दिया।