18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Updates: दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश, तापमान में आई गिरावट

दिल्ली के कई इलाकों और आसपास के इलाकों में लगातार दूसरे दिन शनिवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ की उपस्थिति के कारण यह बारिश हुई

less than 1 minute read
Google source verification
Weather Updates: दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश, तापमान में आई गिरावट

Weather Updates: दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश, तापमान में आई गिरावट

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Rain in delhi ) के कई इलाकों और आसपास के इलाकों में लगातार दूसरे दिन शनिवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे तापामान नीचे आ गया।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) के अनुसार, क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ ( Western disturbance ) की उपस्थिति के कारण यह बारिश हुई।

आईएमडी ने आ गरज के साथ बारिश या ओले गिरने और रविवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान जाहिर किया है।

प्रधानमंत्री मोदी का संदेश— घबराने की जरूरत नहीं, कोरोना को मिलकर हराएंगे

शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हवा में नमी का स्तर 58 और 37 के बीच बना रहा। इस बीच दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 77 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के साथ संतोषजनक श्रेणी में रहा।

वहीं, पंजाब के बठिंडा जिले में तेज हवा और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल गिर गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी। पंजाब और हरियाणा के कई क्षेत्रों में देर शुक्रवार को बारिश हुई।

अमित शाह ने अधिकारियों से जाना कोरोना की मौजूदा स्थिति का हाल, 24/7 कंट्रोल रूम की स्थापना की

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों पर बड़ा आतंकी हमला, CRPF के तीन जवान शहीद

राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग का नेतृत्व करने वाले विशेष प्रमुख सचिव के.बी.एस. सिद्धू ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी, "अलग-अलग कुछ क्षेत्रों में भारी क्षति हुई है।

सबसे ज्यादा प्रभावित मलोट सबडिविजन है।" उन्होंने आगे कहा, "उपायुक्त (बठिंडा) ने क्षेत्र की राजस्व मशीनरी को यथाशीघ्र क्षति का अनुमान लगाने का निर्देश दिया है।" वहीं चंडीगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार के तड़के तेज गति हवा के साथ मध्यम बारिश हुई।