scriptWhos was MG George Muthoot, who falls to death from 4th floor | कौन थे एमजी जॉर्ज मुथूट? जिनकी चार मंजिला इमारत से गिरकर मौत हो गई | Patrika News

कौन थे एमजी जॉर्ज मुथूट? जिनकी चार मंजिला इमारत से गिरकर मौत हो गई

locationनई दिल्लीPublished: Mar 07, 2021 04:19:08 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

  • मुत्थूट ग्रुप के चेयरमैन थे जॉर्ज मुत्थूट
  • शुक्रवार 5 मार्च की रात करीब 9 बजे जॉर्ज अपने घर की चौथी मंजिल से गिर गए थे

mg_george_muthoot.jpg
Whos was MG George Muthoot, who falls to death from 4th floor

नई दिल्ली। देश के जाने-माने व्यापारियों में शुमार मुथूट ग्रुप के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुथूट का शुक्रवार को दिल्ली में 71 वर्षीय आयु में निधन हो गया। जॉर्ज ईस्ट कैलाश स्थित एक इमारत में चौथी मंजिल से गिर गए थे। इसके बाद उन्हें फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल ले जाया गया था। जहां, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी किसी साजिश की आशंका नहीं है। हम आपको जॉर्ज मुथूट के जीवन के बारे में सब कुछ बताने जा रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.