scriptसिर्फ ‘देशभक्तों’ को सौंपी जाएगी हांगकांग की सत्ता, चीन ने दुनिया से कहा- इसमें दखल मत दो | Hong Kong will be handed over only to 'patriots', China told the world | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

सिर्फ ‘देशभक्तों’ को सौंपी जाएगी हांगकांग की सत्ता, चीन ने दुनिया से कहा- इसमें दखल मत दो

Highlights.- ऐसी कुछ तैयारी चीन की नीतियों का निर्धारण करने वाली संस्था ने हांगकांग के लिए कर रखी है – यह तैयारी हांगकांग के चुनावी में तंत्र में बदलाव कर उसे चीन के नियंत्रण में देने को लेकर हो रही है – यह ऐलान तब आया, जब चीन ने कुछ समय पहले ही हांगकांग में सख्त सुरक्षा कानून लागू किए हैं
 

Mar 07, 2021 / 02:52 pm

Ashutosh Pathak

hk.jpg
नई दिल्ली।

हांगकांग पर केवल देशभक्तों की ही सत्ता रहेगी। जी हां, ऐसी कुछ तैयारी चीन की नीतियों का निर्धारण करने वाली संस्था ने हांगकांग के लिए कर रखी है। यह संस्था ऐसी कुछ प्रक्रियाएं और योजनाएं पारित करने जा रही है, जिसके बाद यह तय हो जाएगा कि हांगकांग की सत्ता पर केवल देशभक्तों का कब्जा रहेगा।
बता दें कि यह पूरी तैयारी हांगकांग के चुनावी में तंत्र में बदलाव करके उसे पूरी तरह चीन के नियंत्रण में देने को लेकर हो रही है। वहीं, प्रधानमंत्री ली कचियांग ने इस बारे में एक संबोधन दिया है। कचियांग ने नेशनल पीपुल्स कांग्रेस ऑफ चाइना को संबोधित करते हुए दुनिया को भी चेतावनी दी है कि वह उसके मामलों में दखल नहीं दे।
विरोध की आवाजों को दबाया जा रहा
यह ऐलान ऐसे वक्त में आया है, जब चीन ने कुछ समय पहले ही हांगकांग में सख्त सुरक्षा कानून लागू किए हैं। वहीं, आलोचकों का कहना है कि चीन विरोध की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहा है। साथ ही, ब्रिटेन के साथ 1997 में किए गए एक देश-दो व्यवस्था के करार को खत्म भी कर रहा है। इस एग्रीमेंट के तहत हांगकांग के पास अपनी कानूनी व्यवस्था को जारी रखने और अभिव्यक्ति की आजादी और प्रेस की आजादी के अधिकार को बनाए रखने की अनुमति दी गई थी।
भारतवंशियों पर भरोसा जता रहे अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन, 55 भारतीय-अमरीकियों को अहम पदों पर किया नियुक्त

हांगकांग में 2019 से विरोध-प्रदर्शन
वहीं, अपने अधिकारों के खत्म होने का खतरा देखते हुए वर्ष 2019 में हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू किया और यह लगातार जारी है। हालांकि, इनमें से कुछ विरोध-प्रदर्शनों में हिंसा भी हुई। इसके बाद चीन ने हांगकांग में नेशनल सिक्युरिटी लॉ यानी सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू कर दिया। वहीं, असेंबली के वाइस प्रेसिडेंट वैंग चेन ने कहा कि यह बदलाव जरूरी है। हांगकांग में हुई उथल-पुथल से स्पष्ट है कि मौजूदा चुनावी तंत्र में कई खामियां मौजूद हैं। चेन यह भी कहा कि सिस्टम में मौजूद जाखिमों को खत्म करना बेहद जरूरी है। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि केवल देशभक्तों के ही हाथ में सत्ता रहेगी। वहीं, प्रधानमंत्री ली कचियांग ने चेतावनी दी है कि हांगकांग के मामलों में दखल देने वाली बाहरी ताकतों से चीन पूरी दृढ़ता से निपटेगा।
पाकिस्तान ने एक समय चीन के खिलाफ भारत से बढ़ाया था दोस्ती का हाथ, आज पलट गए हैं रिश्ते

जनता की ओर से चुन कर आए प्रतिनिधियों की संख्या कम हो जाएगी
बहरहाल, पूरे एक हफ्ते तक चलने वाली बैठक का कोई दस्तावेज या जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, मगर वैंग चेन और स्थानीय मीडिया दोनों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि किन मुद्दों पर इस बैठक में बात होगी। दरअसल, हांगकांग की चुनावी समिति जबरदस्त तरीके से चीन के अनुकूल है। इस कमेटी को संसद या लेजिस्लेटिव काउंसिल में और अधिक ताकतें मिलना तय हैं। कमेटी काउंसिल के लिए सभी उम्मीदवारों का परीक्षण भी कर सकती है। यही नहीं अपने सदस्यों में से ही कई चुना भी सकती है। इस तरह जनता की ओर से चुने गए लोगों की संख्या कम हो सकती है। आलोचकों का कहना है कि अगर नई नीतियां लागू कर दी गईं, तो विपक्ष की आवाज को प्रभावी तौर पर हमेशा के लिए दबा दिया जाएगा।

Hindi News/ world / Miscellenous World / सिर्फ ‘देशभक्तों’ को सौंपी जाएगी हांगकांग की सत्ता, चीन ने दुनिया से कहा- इसमें दखल मत दो

ट्रेंडिंग वीडियो