
kate middleton
लंदन। ब्रिटेन के राजमहल ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद से डचेज ऑफ कैंब्रिज केट मिडलटन होम आइसोलेशन में चली गई हैं। गौरतलब है कि ब्रिटेन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा की 73वीं वर्षगांठ के मौके पर सोमवार को केट को अपने पति प्रिंस विलियम के संग इस कार्यक्रम में शामिल होना था।
केनसिंग्टन पैलेस कार्यालय के अनुसार केट बीते सप्ताह एक ऐसे व्यक्ति से मिलीं थीं, जिसके बाद में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। गौरतलब है कि ब्रिटिश सरकार के नियमों के अनुसार कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाला शख्स कम से कम 10 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहना जरूरी है।
जॉर्ज क्रॉस वीरता पुरस्कार
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने स्वास्थ्य सेवा की 73वीं वर्षगांठ के मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) को जॉर्ज क्रॉस वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया। जॉर्ज क्रॉस, ब्रिटेन में संकट के वक्त बहादुरी से जुड़े सर्वोच्च सम्मानों में से एक है। ये 70 से अधिक वर्षों से दिया जा रहा है।
यह पुरस्कार देश भर में 'साहस, करुणा और समर्पण के साथ' काम करने वाले कर्मचारियों को दिया जाता है। एनएचएस इंग्लैंड के मुख्य कार्यकारी सर साइमन स्टीवंस के अनुसार यह सम्मान कोरोना काल के दौरान हमारे कर्मचारियों के 'कौशल और धैर्य' को आदर करता है।
उच्च मानकों को प्रदर्शित किया
एलिजाबेथ (95) ने हस्तलिखित पत्र में कहा कि यह पुरस्कार सभी विषयों और सभी चार देशों में एनएचएस कर्मचारियों के अतीत और वर्तमान को मान्यता देता है। एनएचएस कर्मचारियों ने सात दशक से अधिक समय तक आपने साहस, करुणा और समर्पण के साथ हमारे देश के लोगों का सहयोग करते हुए सार्वजनिक सेवा के उच्च मानकों को प्रदर्शित किया है।
Published on:
05 Jul 2021 11:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
