3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Oil Tankers attack: चीन ने अमरीका को चेताया, ईरान पर अधिक दबाव न बनाए

Oil Tankers attack: चीन के वरिष्ठ चीनी राजनयिक वांग ई ने कहा वह नहीं चाहते की क्षेत्र में तनाव बढ़े

2 min read
Google source verification
flags

OIl Tanker attack: चीन ने अमरीका को चेताया, ईरान पर अधिक दबाव न बनाए

नई दिल्ली।चीन ने अमरीका को चेतावनी दी है वह ईरान पर अत्याधिक दबाव न बनाए। उसका कहना है कोई भी समस्या का हल बातचीत के जरिए निकाला जा सकता है।गौरतलब है कि ईरान से परमाणु समझौता टूटने के बाद से अमरीका लगातार आक्रामक स्थित में है। हाल ही में ओमान की खाड़ी में दो तेल टैंकरों पर हमला हुआ। इसे लेकर अमरीका ने ईरान पर कई आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि यह हमला ईरान रेवोल्यूशनरी गार्ड ने किया है। इस मामले में एक वरिष्ठ चीनी राजनयिक वांग ई ने कहा कि ओमान की खाड़ी में दो तेल टैंकरों पर हमलों के बाद गतिरोध जारी है। वांग ने कहा कि वह सभी पक्षों से तर्कसंगत और संयम बरतने का आह्वान करते हैं।

Amit Shah ने 'एक और स्ट्राइक' कहा तो तिलमिला उठा पाकिस्तान

अंतरराष्ट्रीय कानून में कोई आधार नहीं

वांग ने कहा वह नहीं चाहते है कि क्षेत्रीय तनाव बढ़े। उन्होंने कहा कि किसी भी एकतरफा व्यवहार का अंतरराष्ट्रीय कानून में कोई आधार नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ये और अधिक संकट पैदा कर सकता है। गौरतलब है कि इस हमले को साबित करने के लिए अमरीका ने कई सबूत भी दिए। इस पर चीन का कहना है कि संयुक्त राज्य अमरीका को ईरान के साथ मुद्दों को हल करने के लिए अत्याधिक दबाव का उपयोग नहीं करना चाहिए।

UN report on India's population: 2027 तक सबसे ज्यादा आबादी वाला देश होगा भारत

ईरान से विवेकपूर्ण होने का आग्रह किया

वांग ने कहा कि ईरान परमाणु समझौता ही परमाणु मुद्दे को हल करने के लिए एकमात्र संभव तरीका था और उन्होंने ईरान से विवेकपूर्ण होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि चीन और ईरान के बीच घनिष्ठ ऊर्जा संबंध हैं। चीन को उन देशों और कंपनियों के खिलाफ खतरा है जो ईरानी तेल आयात करके अमरीकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हैं।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..